Gold Silver Price Today: अंग्रेजी महीने का 10 वां महीना अक्टूबर शुरू हो गया है. अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ सोने की कीमत में कमी आई है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (1 अक्टूबर) को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
ये भी पढ़ें:महिना शुरू होते ही Gas Cylinder सीधे हुआ 200 रुपये महंगा, जानिए नए रेट!
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये लुढ़कर 53500 रुपये हो गई.वहीं 30 सितंबर को इसका भाव 53800 रुपये था.इसके पहले 29 सितंबर को इसकी कीमत 54050 रुपये थी. इसके पहले 28 सितंबर को इसका भाव 54650 रुपये था.इसके पहले 27 सितंबर को इसकी कीमत 54900 रुपये थी. वहीं 26 सितंबर को इसका भाव 55100 रुपये था. 25 सितंबर को भी सोने की यही कीमत थी.
330 रुपये लुढ़का 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने (Gold Silver Price Today) की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 330 रुपये लुढ़कर 57845 रुपये हो गई.इसके पहले 30 सितंबर को इसका भाव 58175 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की सितंबर के अंतिम सप्ताह के बाद अब अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में भी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है.उम्मीद है कि आगे इसकी किमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है.
चांदी के भाव स्थिर
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 1 अक्टूबर को इसकी कीमत स्थिर रही.बाजार में चांदी का भाव 77500 रुपये प्रति किलो रहा. 30 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 29 सितंबर को इसका भाव 77000 रुपये प्रति किलो था.28 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 27 सितंबर को इसका भाव 77600 रुपये था.वहीं 26 सितंबर को इसकी कीमत 79000 रुपये थी.इसके पहले 25 सितंबर को इसका भाव 79300 रुपये था.