Bihar Teacher News: डिप्टी सीएम और नगर विकास एवं आवास मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को अभी राज्यकर्मी का दर्ज नहीं दिया जाएगा. समय आने पर सरकार उनका ख्याल रखेगी. तेजस्वी मनोज झा के साथ रविवार को आर ब्लॉक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे बने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम ने बैडमिंटन भी खेला. उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे की जगह का अच्छा इस्तेमाल हम लोगों ने किया है. बिहार के खिलाड़ियों में काफी टैलेंट है और इन लोगों को इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा देने के लिए सरकार तत्पर हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरी इलाकों में बाहर खेलने का ऑप्शन बहुत कम मिलता है. इसलिए फ्लाई ओवर के नीचे प्ले ग्राउंड बनाने का ये अच्छा कॉन्सेप्ट है. अभी तो यह पहला है, लेकिन इस तरह की और भी सुविधा हम बिहार के नौजवानों को देंगे. जो लोग शहर में रहते हैं, उन्हें बाहर आकर खेलने का मौका मिलेगा. गरीब और स्लम एरिया के लोगों को खेलने का मौका नहीं मिलता है तो उनलोगों के लिए भी ये एक जगह खेलने का हो गया है. टैलेंट कहां से निकलकर आएगा ये किसी को नहीं पता है.
डेंगू के प्रकोप और सफाईकर्मी के हड़ताल पर उन्होंने कहा कि उनकी नजर सब पर है और सारे काम को किया जा रहा है. पिछले बार के मुताबिक इस बार कम है.
राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने वाले सवाल पर काटी कन्नी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है, लेकिन नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher News) को राज्यकर्मी की दर्जा दिए जाने के सवाल पर कन्नी काटते दिखें. उन्होंने कहा कि समय आने पर सरकार सभी का ख्याल रखेगी. अभी कुछ नहीं होने वाला हैं.