Bihar Police Exam Cancel: केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर हुए बिहार पुलिस में सिपाही बहाली की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. इस बारे में पर्षद की तरफ से आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया गया है. दोनों पालियों की परीक्षा कैंसिल की गई है. 7 और 15 अक्टूबर को भी जो परीक्षा होने वाली थी, उसे भी अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है. इस भर्ती के जरिए बिहार में 21,391 नए जवानों की भर्ती की जानी है.
रविवार को हुई थी परीक्षा
रविवार को पटना के कंकड़बाग के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से पुलिस ने 6 लोगों को नकल करते हुए गिरफ्तार किया था. इनमें से 5 के पास बरामद आंसर-की प्रश्नपत्र से मैच हुई थी. परीक्षा के दौरान पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, जमुई, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, शेखपुरा, कैमूर समेत 10 जिलों से 123 से अधिक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 70 से अधिक सॉल्वर हैं. इसे देखते हुवे आयोग ने आगामी 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली पहली और दूसरी पालि की परीक्षा भी रद्द (Bihar Police Exam Cancel) कर दी हैं.
कैमूर के भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के केंद्र अधीक्षक संजय सिंह समेत 11 परीक्षार्थियों और शेखपुरा में 12 अभ्यर्थियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. 21 हजार 391 सिपाही पदों के लिए पहले दिन रविवार को परीक्षा हुई थी. दो पाली में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए सीएसबीसी की ओर से 5.95 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.