Bihar Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ये सर्वे ठीक नहीं हुआ है. जातीय गणना में कई जातियों की संख्या भी छुपाई गई है. बीजेपी जातीय आधारित गणना का समर्थन करती है, लेकिन जो सवाल है वह उठाएगी.
सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू में दम हैं तो अपनी गद्दी छोड़कर किसी अति पिछड़े को बिहार की गद्दी सौंप दें, लेकिन यह वे नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: पटना HC ने केके पाठक के आदेश पर लगाई रोक, कहा-कोचिंग की समय तय करने का अधिकार आपको नहीं
जातीय समीकरण के साथ नीतीश कुमार कर रहे खिलवाड़
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने पंचायती राज में अति पिछड़ों को आरक्षण की व्यवस्था की. नीतीश कुमार बिहार में जातीय समीकरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जातीय गणना रिपोर्ट जारी किया गया, लेकिन आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट का क्या हुआ? 2023 में इतनी अशुद्ध रिपोर्ट क्यों जारी की गई? आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा की केंद्र ने रोहिणी आयोग का गठन किया है. आयोग के रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला होगा.
जाति गिनने की मैकेनिज्म क्या है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बीजेपी नेता हरि साहनी की जाति जानना चाहते हैं. इनके परिवार में कितने सदस्य हैं. बेटे ने किस जाति वर्ग से शादी की. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव किस जाति से आते हैं, उनकी पत्नी किस जाति से हैं. ये सब को पता है. लेकिन ये किस मैकेनिज्म से पता चलेगा. यह पूरा बिहार (Bihar Politics) जानना चाहता है.