होमयोजनाLPG Subsidy Hike: एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाकर की गई 300 रुपये,...

LPG Subsidy Hike: एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाकर की गई 300 रुपये, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

LPG Subsidy Hike: केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाने की घोषणा की गई है. अब यह सब्सिडी बढ़कर 300 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर मिलेगी. बता दें कि बीते माह सितंबर में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. कीमत में कटौती और सब्सिडी बढ़ने के बाद दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थी को लगभग 703 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलने वाला है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy Hike) मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है. उन्होंने कहा कि सितंबर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 75 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की मंजूरी दी थी.

सरकार पर 1650 करोड़ रुपये बोझ बढ़ेगा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा. उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अब आधार कार्ड में घर बैठे कीजिए अपने मोबाइल नंबर एड, जानें पूरी प्रक्रिया!

सितंबर में 200 रुपये कीमत घटाई गई थी

एक महीने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया था. जिसके बाद 1100 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 900 रुपये में मिलने लगा है. इस फैसले से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये हो गई है.

703 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

300 रुपये सब्सिडी करने के फैसले से 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पहले 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती के बाद सब्सिडी लागू होने पर उज्ज्वला लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 703 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगी. बता दें कि देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी भी शामिल हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News