Bihar Teacher Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से एक लाख 70 हजार से अधिक नियुक्त होने वाले टीचरों को नियुक्ति पद देने से लेकर उनके स्कूल आवंटन समेत हर जरूरी सूचना ऑनलाइन मिलेगी.यह ऑनलाइन सुविधा नवनियुक्त टीचरों को उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) की मदद से सॉफ्टवेयर और पोर्टल तैयार किया है. इससे शिक्षा विभाग किसी भी शिक्षक का सेवा इतिहास computer के एक क्लिक पर हासिल कर लेगा.
अंतिम चरण में नियुक्ति प्रक्रिया
शिक्षा विभाग के तकनीकी कोषांग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक टीचर के खाली पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के परीक्षाफल जारी किया जाना है. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रधान मंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, जानिए सबकुछ!
पोर्टल में दर्ज होगी हर एक जानकारी
शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. नवनियुक्त टीचरों (Bihar Teacher Vacancy) से संबंधित हर जानकारी एक अलग सॉफ्टवेयर में दर्ज रहेगी. साथ ही टीचरों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रमाण पत्र की जांच से संबंधित जानकारी भी इस सॉफ्टवेयर में दर्ज की जाएगी. इसके बाद किसी भी शिक्षक से जुड़ी कोई भी नई बात, उसमें दर्ज होती जाएगी. इस तरह उनका पूरा सेवा इतिहास इसमें रहेगा.
बीएड योग्यता के आधार पर योगदान की तिथि से प्रशिक्षित वेतन का दावा मान्य नहीं
बीएड योग्यता के आधार पर योगदान की तिथि से संबंधित टीचरों को प्रशिक्षित वेतन का दावा अनुमान्य नहीं होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने यह आदेश दायर याचिका के संदर्भ में आए न्यायालय के एक आदेश के आलोक में जारी किया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश में कहा गया है कि संबंधित वादी पंचायत प्रारंभिक टीचर की मूल कोटि की कक्षा एक से चार में नियोजित हुए थे. मूल कोटि के पद के लिए बीएड प्रशिक्षण की अनुमान्यता सशर्त है. इसके तहत उन्हें छह माह का संवर्धन पाठ्यक्रम करना अनिवार्य है. संबंधित वादियों ने संवर्धन पाठ्यक्रम भी पूरा किया है. इस प्रकार उन्हें संवर्धन पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान देय होगा. बीएड की उत्तीर्णता अथवा योगदान की तिथि से प्रशिक्षित वेतन नहीं मिलेगा.