होमखेल/कूदICC ODI World Cup 2023: England vs New Zealand के पहले मैच...

ICC ODI World Cup 2023: England vs New Zealand के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता, इंग्लैंड करेगा पहले बल्लेबाज़ी

ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहले मुकाबला न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हो रहा है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट से उबर रहे हैं. इसलिए कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट विश्व कप का महाकुंभ: 10 टीम 10 शहर और 48 मैच, कब कहा क्या होगा फटाफट जानिए पूरा शिडीयूल!

ICC ODI World Cup 2023

इंग्लैंड की टीम में :कप्तान जॉस बटलर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल राशिद और मार्क वुड हैं.

वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से टीम में: डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैन हेनरी, ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड मैच के नतीजे

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 13वें एडिशन का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. पिछली बार की उप विजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (ENG vs NZ) को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में विजयी शुरुआत की है.

युवा बैटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर कीवीटीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से पराजित किया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 4 साल पहले इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

इंग्लैंड की ओर से रखे गए 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओवर 36 .2 ओवर में 1 विकेट पर जीत दर्ज कर ली . रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से  नाबाद 123 रन बनाए. डेवोन कॉनवे ने 121 गेंदों पर 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन की पारी खेली.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News