होमबाजार/भावGold Rate Today: गिरावट के बाद सोना हुआ मजबूत, चांदी के भाव...

Gold Rate Today: गिरावट के बाद सोना हुआ मजबूत, चांदी के भाव में आई नरमी, फटाफट जानिए आज के सोना और चांदी का लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: डॉलर इंडेक्स (DXY) और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के बीच गुरुवार को सर्राफा में कुछ राहत देखी गई. लगातार 8 सत्र में गिरावट झेलने के बाद सोना में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, मासिक आधार पर सोने का भाव अभी भी 879 रुपये नीचे है. जबकि, चांदी वायदा में गिरावट 2,972 रुपये की है. दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शीर्ष भारतीय शहरों में सोने की फिजिकल प्राइस लगभग 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी की कीमत 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

गुरुवार को दिसंबर सोना और चांदी का वायदा बाजार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गुरुवार को दिसंबर सोना वायदा 139 रुपये यानी 0.35% की बढ़त के साथ 56,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 514 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 67,399 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. वहीं, डॉलर इंडेक्स (DXY) छह प्रमुख मुद्राओं की बास्केट के मुकाबले 0.26 डॉलर या 0.25% की बढ़त के साथ 106.54 के करीब था.

ये भी पढ़ें: प्रधान मंत्री आवास योजना के क्या हैं फायदे, कौन कर सकता अप्लाई, जानिए सबकुछ!

कॉमेक्स पर सोना (Gold Rate Today) वायदा गुरुवार को 5.80 डॉलर या 0.32% की बढ़त के साथ 1,840.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.184 डॉलर या 0.870% की बढ़त के साथ 21.330 डॉलर पर थी.

सितंबर में 4.25% या 2,972 रुपये की गिरावट हुई है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने ईटीमार्केट्स को बताया कि सोने का वायदा भाव मासिक आधार पर 1.53% या 879 रुपये नीचे है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 3.10% या 1,704 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा मासिक आधार पर चांदी वायदा में सितंबर में 4.25% या 2,972 रुपये की गिरावट हुई है, जबकि इस साल गिरावट 3.64% या 2,528 रुपये दर्ज की गई है.

बीते दिन बुधवार को सोने की कीमतें 0.36% गिरकर 7 महीने के निचले स्तर 56,721 रुपये पर बंद हुईं थीं. डॉलर इंडेक्स 11 महीने के उच्चतम स्तर 106.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस कारण सोने पर दबाव बढ़ रहा है. वहीं, बुधवार को दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शीर्ष भारतीय शहरों में सोने की फिजिकल प्राइस लगभग 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि चांदी की कीमत 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News