Aurangabad BDO Missing : औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के बीडीओ युनुस सलीम लापता हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, बताया जा रहा हैं कि बीडीओ युनुस सलीम 24 घंटे से लापता हैं और इसके बाद भी बीडीओ का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बीडीओ बुधवार सुबह 10 बजे घर से ऑफिस के लिए निकले थे. थोड़ी देर ऑफिस में बैठे. इसके बाद वो कहा निकले किसी को पता नहीं.
बीडीओ युनुस सलीम की पत्नी बेबी नसरीन ने उनके निजी और सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
प्लेटफार्म पर चहलकदमी करते नजर आए
दैनिक भास्कर ने लिखा हैं – लोगों ने बीडीओ यूनुस सलीम (Aurangabad BDO Missing ) को ऑटो में बैठकर अनुग्रह नारायण रोड जाते देखा. जानकारी मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस ने जब नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के सीसीटीवी को खंगाला तब वहां के सीसीटीवी फुटेज में वे नजर आए.
वीडियो में बीडीओ युनुस स्टेशन के प्लेटफार्म पर चहलकदमी करते नजर आए. वैसा मालूम हो वे किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने जब सभी वीडियो को खंगाला तो अगले फुटेज में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन के पास किसी से बात करते नजर आए.
हालांकि, पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला मगर वहां उनका कुछ पता नहीं चल पाया. ओबरा के बीडीओ यूनुस सलीम के भाई जफर इमाम भी रोहतास के नासरीगंज में बीडीओ पद पर कार्यरत हैं.
उन्हीं ने ओबरा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट से 25 हजार रुपए निकाले थे. अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है.