होमखेल/कूदcricket world cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का...

cricket world cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रन का टारगेट, वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में रूट की फिफ्टी

cricket world cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रन का टारगेट दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए. जो रूट ने 86 बॉल पर 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन का योगदान दिया. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके. ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले.

रूट और बटलर ने संभाला मोर्चा

118 रन के टीम स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद रूट और बटलर की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को संभाला. दोनों ने 72 बॉल पर 70 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को मैट हेनरी ने जोस बटलर को आउट करके तोड़ा.

जो रूट की फिफ्टी

नंबर-3 पर खेलने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने 57 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की.

पावरप्ले: इंग्लैंड ने 51 रन बनाए, एक विकेट भी गंवाया पहले पावरप्ले में इंग्लैंड की शुरुआत मिलीजुली रही. टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बनाए. बेयरस्टो 31 पर नाबाद हैं, जबकि डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने लैथम के हाथों कैच कराया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News