होमखेल/कूदWorld Cup Ticket Price: भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज...

World Cup Ticket Price: भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करेगा BCCI, जाने कहा से ले सकेंगे टिकट

World Cup Ticket Price:  BCCI वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करने जा रहा है. फैंस ये टिकट रविवार को दोपहर 12 बजे से वर्ल्ड कप की ऑफिशियल टिकट वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. यह जानकारी बोर्ड ने शनिवार रात को दी. बोर्ड ने बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए और टिकट रिलीज किए जाएंगे.

बोर्ड ने तीसरी बार टिकट रिलीज करने का फैसला फैंस की नाराजगी के बाद लिया है. भारतीय बोर्ड ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अगस्त के अंत में वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट रिलीज किए थे, जो कुछ ही मिनट में बिक गए. ऐसे में फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर बोर्ड की आलोचना करने लगे.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले हार्दिक को लगी चोट, क्या पहले मैच में होंगे बाहर?

कैसे खरीद सकते हैं टिकट

फैंस भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट (World Cup Ticket Price)रविवार दोपहर 12 बजे क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट-  https://tickets.cricketworldcup.com. से खरीद सकते हैं. इसके लिए फैंस को कुछ गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

3 सितंबर को 10 मिनट में बिक गए थे टिकट

भारत के वर्ल्ड कप मैचों के टिकट 6 अलग-अलग फेज में बिके थे, लेकिन टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए. 3 सितंबर को भारत-पाक मैच के टिकट बिके थे. पहले तो टिकट बिक्री वेबसाइट का होम स्क्रीन रिफ्रेश होता रहा और फिर सभी टिकट सोल्ड आउट होने की जानकारी दे दी गई. ऐसे में कई फैंस को टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिल सका.

ओपनिंग मैच में कम दर्शक पहुंचे

वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले के दौरान करीब 47 हजार दर्शक पहुंचे, लेकिन दर्शक क्षमता 1.32 लाख होने के कारण स्टेडियम खाली नजर आया. अधिकांश सीटें खाली होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री देने की मांग की थी.

भारत का पहला मैच आज चेन्नई में

वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड कप मैच 10 शहर में खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेला जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News