होमताजा खबरशिक्षक भर्ती रिजल्ट: BPSC ने रिजल्ट की तारीख को बढ़ाया आगे, जाने...

शिक्षक भर्ती रिजल्ट: BPSC ने रिजल्ट की तारीख को बढ़ाया आगे, जाने पूरी अपडेट

शिक्षक भर्ती रिजल्ट: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने वाले एक हफ्ते के भीतर जारी हो सकता है. वहीं, शिक्षक का ओएमआर शीट आयोग की वेबसाइट पर 1 अक्टूबर को अपलोड कर दिया गया था.

बिहार लोक सेवा आयोग ने ओएमआर शीट डाउनलोड करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दिया है. 10 अक्टूबर तक ही अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते थे. ओएमआर शीट को चेक करने के लिए आयोग की ऑफ़िसियल वेबसाइट  पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Raghunathpur Train Accident: आनंद विहार से कामाख्या धाम जा रही नॉर्थ ईस्ट बक्सर के रघुनाथपुर में पटरी से उतरी, यात्रियों में मची चीख पुकार! वीडियो

कैसे करें ओएमआर शीट को चेक?

  1.  सबसे पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफ़िसियल वेबसाइट  पर जाएं.
  2.  अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
  3.  अपनी उत्तर पुस्तिका देखें.
  4.  उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर लें.
  5. 1.70 लाख टीचरों की भर्ती.

अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लिया है

प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक पूरा किया जा चुका है. वहीं, अब जल्द ही प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की भी जारी की जाएगी.

इससे यह संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट जारी होते ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बीपीएससी की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त के दिन कराया गया था. इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियोंने भाग लिया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News