राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan elections) के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. शनिवार को जारी पार्टी की पहली सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पहली सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट का नाम भी शामिल है. दोनाें को उनके पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
यहां पढ़ें राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची
- नोहर अमित चाचाण
- कोलायत – भंवर सिंह भाटी
- सादुलपुर – कृष्णा पूनिया
- सुजानगढ़ – मनोज मेघवाल
- मंडावा – रीटा चौधरी
- लक्ष्मणगढ़ – गोविंद सिंह डोटासरा
- विराट नगर – इंद्राज गुर्जर
- मालवीय नगर – डॉ. अर्चना शर्मा
- सांगानेर – पुष्पेंद्र भारद्वाज
- मुंडावर – ललित कुमार यादव
- अलवर ग्रामीण – टीकाराम जूली
- सिकराय – ममता भूपेश
- सवाई माधोपुर – दानिश अबरार
- टोंक – सचिन पायलट
- लाडनूं – मुकेश भाकर
- डीडवाना – चेतन सिंह डूडी
- जायल – मंजू देवी
- डेगाना – विजयपाल मिर्धा
- परबतसर – रामनिवास गावड़िया
- ओसियां – दिव्या मदेरणा
- सरदारपुर – अशोक गहलोत
- जोधपुर – मनीषा पंवार
- लूणी – महेंद्र बिश्नोई
- बायतु – हरीश चौधरी
- वल्लभनगर – प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
- डूंगरपुर – गणेश गोगरा
- बागीदौरा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय
- कुशलगढ़ – रमिला खड़िया
- प्रतापगढ़ – रामलाल मीणा
- भीम – सुदर्शन सिंह रावत
- नाथद्वारा – सीपी जोशी
- मांडलगढ़ – विवेक धाकड़
- हिंडोली – अशोक चांदना
टिकट बंटवारे में किसकी चली, गहलोत बनाम पायलट के चर्चे
राजस्थान में कांग्रेस के आपसी कलह से कौन वाकिफ नहीं है. पिछले चार साल से गहलाेत और पायलट के बीच चली अदावत चुनाव से ठीक पहले भले ही एकजुटता में बदल गई लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर फिर से रस्साकशी शुरू हो गई. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में गहलोत और पायलट दोनों आमने-सामने बैठे नजर आए. हालांकि टिकट बंटवारे में किसकी चली इसका अंदाजा उम्मीदवारों की घोषणा से साफ पता लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Digital Marketing: SEO एक्सपर्ट बनकर लाखों की करे कमाई, जानें कैसे बनेगा इसमें कॅरिअर!
पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों का नाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम पहली सूची में शामिल किया गया है, इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों का नाम शामिल किया था. एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ाया जा रहा है. छ्त्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह को पाटन से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया गया. वहीं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नाम की घोषणा अंबिकापुर से की गई है. इसी तरह तेलंगाना में कांग्रेस ने काेडंगल से प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी टिकट दिया है.
तीन राज्यों की पहली सूची में 229 उम्मीदवारों के नाम
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan elections 2023) से पहले जारी की गई तीन राज्यों की पहली सूची में कुल 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. मध्यप्रदेश में 144 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 30 उम्मीदवार और तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों को पहली सूची में जगह दी गई है.