होमआधार/पैनCVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर...

CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं

जब भी ऑनलाइन भुगतान करते हैं, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने वाले होते हैं तो सीवीवी नंबर (CVV and CVC Numbers) दर्ज करना होता है. ये नंबर आपके कार्ड पर प्रिंट करना होता है. बिना इस नंबर के आप ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाएंगे. कई बार भुगतान करते समय बैंकिंग की कई जानकारियां फ़ोन या लैपटॉप में सेव रहती है, लेकिन सीवीवी नंबर आपको बार-बार दर्ज करना होता है.

लोगों के मन में ये सवाल आ सकते हैं कि आखिर सीवीवी नंबर इतना ज्यादा जरूरी क्यों होता है. आरबीआई और बैंक हमेशा ही सीवीवी नंबर को गोपनीय रखने की सलाह देते हैं. इसे किसी और के साथ शेयर भी नहीं करना चाहिए.

Card Verification Value 

सीवीवी  नंबर (CVV and CVC Numbers) डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पीछे चुंबकीय पट्टी पर लिखा तीन अंक का नंबर होता है. यह कार्ड का वेरिफिकेशन कोड है. कार्ड नेटवर्क द्वारा ही सीवीवी और सीवीसी नंबर जारी किये जाते हैं. सभी कार्ड नेटवर्क अलग तरीके से ये नंबर जारी करते हैं. सीवीवी नंबर यानी कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value) और सीवीसी नंबर यानी कार्ड वेरिफिकेशन कोड (Card Verification Code).

ये भी पढ़े: शिक्षक भर्ती में फर्जी अभ्यर्थियों को लेकर एक्शन में BPSC, पांच सालों तक नहीं दे पाएंगे प्रतियोगी परीक्षा

जब भी ऑनलाइन भुगतान करते हैं तब इसी नंबर को प्रूफ के तौर पर माना जाता है. जिसके लिए अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसका यह मतलब होता है कि ग्राहक व्यक्तिगत तौर पर मौजूद है.

आपके कार्ड के साथ कोई छेड़ छाड़ कर दे तो 

यदि आपके कार्ड के साथ कोई छेड़छाड़ कर देता हैं तो बिना सीवीवी नंबर के वह भुगतना नहीं कर पाएगा. पहले केवल सीवीसी नंबर के जरिये ही पेमेंट हो जाता था. लेकिन क्रेडिट कार्ड के जुड़े फ्रॉड के मामले बढ़ने के कारण कार्ड को दोगुना सुरक्षित करने के लिए 3डी सिक्योर पिन और ओटीपी वेरिफिकेशन का उपयोग किया जाता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News