होमबाजार/भावCNG Cars Under 10lakh: 10 लाख के अंदर CNG कार खरीदने की...

CNG Cars Under 10lakh: 10 लाख के अंदर CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ देखिए टॉप तीन कारें 

आपका सपना होगा पूरा, तीन सीएनजी कारे अब मिलेगी 10 लाख अंदर (CNG Cars Under 10lakh). धनतेरस (Dhanteras 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के जैसे शुभ मुहूर्त पर भारत भर में चार पहिया और टू व्हीलर गाड़ियों की सेल काफी तेजी से बढ़ जाती है. कंपनियों के डीलरशिप पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी इस बार के शुभ मुहूर्त पर अगर आप सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपके लिए टॉप थ्री सीएनजी कार (Top CNG Cars) की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपए के अंदर है.

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

पहला मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो है. कंपनी सीएनजी वेरिएंट की दो मॉडल डेल्टा और जेटा पेश करती है जिनकी कीमत क्रमशः 834690 रुपए और 927690 रुपए है अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का इंजन वाला सीएनजी इंजन दिया गया है जो करीब 98.5 एनम का टार्क और 76 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है.

ये भी पढ़ें: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं

टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)

टोयोटा कंपनी की ग्लैंजा मॉडल है. टोयोटा कंपनी ग्लैंजा सीएनजी के दो वेरिएंट एस और जी मार्केट में पेश करती है. इसकी सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 55 लीटर की है. इसमें 1197 सीसी का 4 सिलेंडर इनलाइन 4 सिलेंडर डीओएच इंजन दिया गया है जो करीब 76 बीएचपी की पावर और 98 एनएम का टार्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो यह आपको 8.60 लाख रुपए में मिल जाएगी.

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

टाटा अल्ट्रोज मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन (CNG Cars Under 10lakh) के 6 वेरिएंट मार्केट में पेश किए हैं इंजन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 1.02 लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो करीब 72 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है कीमत लगभग 7.55 लाख रुपए से शुरू हो जाता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News