आज के शेयर मार्केट में (Aaj Ka Share Market) भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता, बैंक ऑफ इंडिया और डिलीवरी सहित इन कंपनियों के शेयर आज उनके नतीजे और बिजनेस अपडेट्स के चलते फोकस में रह सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक
शनिवार को बैंक ने चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं बैंक का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में वार्षिक आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 14 हजार 330 करोड़ रु पर पहुंच गया. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम वार्षिक आधार पर 12.3 फीसदी बढ़कर 39 हजार 500 करोड़ रु रही.
सितंबर 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय वार्षिक आधार पर 26.4 फीसदी बढ़ी है और यह 1 लाख 12 हजार करोड़ रु पर पहुंच गई. दूसरी तिमाही में एसबीआई का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 8.07 फीसदी घटा है और डॉमेस्टिक नेट इंट्रेस्ट मार्जिन वार्षिक आधार पर 12 बेसिस पॉइंट घटकर 3.43 फीसदी पर आ गया. तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो 0.97 फीसदी घटकर 2.55 फीसदी पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Home loan: होम लोन की टेंशन से हो गए हैं परेशान, फटाफट आपनाएं ये तरीके
वेदांता
शनिवार को कंपनी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी को दूसरी तिमाही में 915 करोड़ रु का नेट लॉस हुआ है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में कम्पनी ने 2 हजार 690 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट कमाया था. शनिवार को कंपनी ने बताया कि नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने से यह घाटा हुआ. दूसरी तिमाही में रेवेन्यू भी मामूली 6.4 प्रतिशत बढ़कर 38 हजार 546 करोड़ रु हो गया.
बैंक ऑफ इंडिया
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 1 हजार 458.43 करोड़ रु हो गया है. पब्लिक सेक्टर बैंक ने एक वर्ष पहले की समान अवधि में 960 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट कमाया था.
जेके सीमेंट लिमिटेड
शनिवार को जेके सीमेंट लिमिटेड ने चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 62.18 प्रतिशत बढ़ा हैं और यह बढ़कर 178.47 करोड़ रु हो गया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले इसी तिमाही में 110.04 करोड़ रु था.
डिलीवरी
कंपनी का दूसरी तिमाही में नेट घाटा 50 फीसदी से भी अधिक घटकर 103 करोड़ रु रह गया. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी की वृद्धि हुई. यह 1 हजार 941.7 करोड़ रु हो गया. कंपनी का पिछले वर्ष की समान तिमाही में घाटा 254 करोड़ रु का रहा था और रेवेन्यू 1 हजार 796 करोड़ रु था.
नोट: यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. इसलिए आज के शेयर मार्केट (Aaj Ka Share Market) में निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.