होमबाजार/भावEV Car Under 20lakh: दिवाली में खरीदना चाहते है न्यू EV Car,...

EV Car Under 20lakh: दिवाली में खरीदना चाहते है न्यू EV Car, 20 लाख के बजट में खूबियों से भरी ये पांच टॉप कारें

पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की सेल काफी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी इस धनतेरस (Dhanteras 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के शुभ मुहूर्त पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. आपका बजट 20 लाख रुपए के अंदर (EV Car Under 20lakh) है तो हम आपके लिए पांच ऐसी बेस्ट ईवी कार लेकर आए हैं जो आपके बजट में दमदार पावर इंजन के साथ मौजूद है.

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV)

टाटा मोटर्स की टियागो ईवी मॉडल आपके बजट 20 लाख (EV Car Under 20lakh) के अनुसार है आपको बता दें कि इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये जाती है. इस मॉडल को टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी जाना जाता है बता दें कि कंपनी की तरफ से इसमें दो तरह का बैट्री पैक ऑप्शन दिया गया है. पहला 19.2kWh और दूसरा 24kWh बैटरी पैक है. इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद है.

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV)

एमजी कॉमेट ईवी मॉडल की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 17.3kWh बैटरी पैक की सुविधा दी गई है जो करीब 41 बीएचपी और 110 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार रेंज की बात करें तो यह करीब 230 किलोमीटर की है. एमजी कॉमेट ईवी के कीमत की बात करें तो यह 7.98 से रुपए से शुरू होकर 10.63 लाख रुपए तक जाती है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें 10 ग्राम का ताजा रेट!

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3)

सिट्रोएन ईसी3 मॉडल के बैटरी कैपेसिटी पर जाएं तो 29.2 kwh की है. यह एक लिथियम आयन बैटरी है अगर इसके पावर की बात करें तो यह 56 बीएचपी और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस मॉडल के रेंज की बात करें तो यह करीब 320 केएम है. इसकी कीमत
11.50 लाख रूपए से शुरू होकर 12.68 लाख रुपए है.

टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)

टाटा टिगोर ईवी मॉडल की बात करें तो यह 12.49 लाख रुपये रुपए से शुरू होकर 13.75 लाख रुपये तक जाती है. टाटा टिगोर ईवी की कुल रेंज 315 किलोमीटर है. यह करीब 74 बीएचपी की पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.

महिंद्रा XUV400 मॉडल (Mahindra XUV400)

महिंद्रा XUV400 मॉडल EC और EL एडिशन के साथ ईवी कार सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे रहा है. बैटरी पैक की बात करें तो 39.4 kWh की सुविधा दी गई है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को चालू करने पर 148 बीएचपी की पावर और 310 एनएम टॉर्क जेनरेट होता है इसकी कीमत 15.99 लाख रुपए से शुरू होकर 19.19 लाख तक जाती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News