गुरुवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में 1.1 सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions) के शेयरों में मामूली कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह 36.40 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 684 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली 1.1 सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 38.20 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 14.25 रुपए है.
1.1 सॉल्यूशन के शेयरों ने निवेशकों को
पिछले 5 दिन में 1.1 सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 12 फीसदी का रिटर्न दे दिया है जबकि पिछले 6 महीने में 1.1 सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयर से निवेशकों को ₹20 के निचले स्तर से 80 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न मिल चुका है. चालू कैलेंडर वर्ष के 10 महीने में 1.1 सॉल्यूशन के शेयरों ने निवेशकों को ₹16 के निचले स्तर से 128 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दे दिया है. पिछले 1 साल में 1.1 सॉल्यूशन के शेयर ने निवेशकों को 14.8 रुपए के निचले स्तर से 150 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है.
1.1 सोल्यूशन के शेयर 4 साल पहले 22 नवंबर 2019 को 2.21 रुपए के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 1800 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. 1.1 सॉल्यूशंस ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि गुरुवार को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई है जिसमें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अन ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट को मंजूरी दे दी गई है.
पिछले वित वर्ष की दूसरी तिमाही
(One Point One Solutions) 1.1 सॉल्यूशन लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी 41.01 करोड रुपए पर रही है, यह पिछली तिमाही में 40.23 करोड रुपए पर थी जबकि पिछले वित वर्ष की दूसरी तिमाही में 34.91 करोड रुपए पर थी. 1.1 सॉल्यूशन लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि टैक्स चुकाने के पहले उसका मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.33 करोड रुपए पर रहा है जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.09 करोड़ और पिछले साल की दूसरी तिमाही में 2.68 करोड रुपए पर रहा था.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Share Market: मुथूट फाइनेंस सहित कई सारी कंपनियों के शेयर में दिखेगा एक्शन, रखें पैनी नजर
1.1 सॉल्यूशंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 5.25 करोड रुपए पर रहा है जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.30 करोड़ और पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.91 करोड़ पर रहा था.