Bihar Politics: गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी ने मंगलवार को यादव सम्मेलन किया. इसमें दावा किया गया कि 21 हजार यादवों ने बीजेपी की सदस्यता ली है. सदस्यता लेने के बाद सभी ने एक साथ गोवर्धन पूजा भी की. भाजपा के मंच पर भगवान कृष्ण जी की बड़ी सी प्रतिमा लगाई गई थी. जिसमें कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उठाए हुए थे.
इस दौरान पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आपके जुड़ने से भाजपा और नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ी है. बिहार में अगर बीजेपी की सरकार आई तो गौ-हत्या बैन होगी. वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो बात यहां से निकलेगी दूर तक जाएगी. उन्होंने लालू और तेजस्वी पर भी निशाना साधा.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा आज भरी सभा में द्रोपदी का चिर हारण हुआ है. विधानसभा में नितीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो शब्द इस्तेमाल किया..वह द्रोपदी के चीरहरण की तरह था. तेजस्वी ने भी नहीं रोका. उन्होंने दुशासन का साथ दिया है.
नित्यानंद ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप कसाई खाना खुलवाइये. भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी तो पहला निर्णय गौ हत्या पर प्रतिबंध लगेगा. लालू जी यदुवंशियों को भय का प्रतिक बनाने का काम किया है. जब आप जेल गए तो क्यों राबड़ी देवी को सीएम बनाएं. किसी यदुकुल वाले नेता को बना देते. आपकी पत्नी से ज्यादा योग्य दर्जनों यादव नेता थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा को महाभारत स्वीकार करना पड़ा तो स्वीकार करेंगे. इस रावण और कंस की प्रवृति के दुशासन की सरकार को 2024 और 2025 में पराजित करेंगे.
कृष्ण और राम के वंशज मिलकर खत्म करेंगे कंस रूपी सरकार को
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा 21 हजार यादवों ने पार्टी की सदस्यता ली है. सरकार बिहार में चीर हरण कर रही है. इसका बदला यदुवंशी समाज को ही लेना है. यहां दो भाई बैठे हैं. एक श्री कृष्ण के वंशज हैं, दूसरे राम के वंशज हैं. हम दोनों भाई मिलकर रावण और कंस रूपी सरकार को खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें: Business Idea: तगड़ी कमाई करनी है तो एक हाथ आजमाइए इस बिजनेस में, ऐसे शुरू करे!
उन्होंने कहा कि राज्य में दूध की गंगा बहनी चाहिए, लेकिन नीतीश राज में शराब की गंगा बह रही है. 2005 में मात्र 987 शराब की दुकानें थी. साल 2016 में बढ़कर 11 हजार शराब की दुकानें हो गई. नीतीश कुमार ने सभी को शराबी बना दिया. आज फोन घुमाइए शराब होम डिलीवरी हो जायेगा.
सम्राट ने कहा कि पीएम ने भ्रष्टाचार मिटाने की गारंटी दी है. बिहार में भाजपा की सरकार बनाइये, एक भी अपराधी बिहार की जमीन पर नहीं होगा. वह नेपाल में होगा या गया में पिण्डादान करा रहा होगा.
यदुवंशी समाज समाज के ठेकेदारों से सावधान हो जाओ: रामकृपाल यादव
भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यदुवंशी समाज समाज के ठेकेदारों से सावधान हो जाओ. ये केवल अपने परिवार का कल्याण कर रहे हैं. भाजपा सभी समाज की पार्टी है. यदुवंशी जनसंघ काल से ही भाजपा को मजबूत करते रहे हैं. कृष्ण वंशज के भाइयों आपका हम यहां स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो हो सकती है दिक्कत!
लालू फैमिली ने कभी राम लला के दर्शन नहीं किए: रविशंकर
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के कानून मंत्री के साथ मैं भगवान राम का वकील रहा हूं. आज तक लालू यादव तेजस्वी यादव, मीसा भारती, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव ने कभी राम लला के दर्शन किए. मथुरा में कृष्ण का मंदिर भी बनेग, लेकिन लालू यादव और तेजस्वी यादव का इस पर स्टैंड है क्या. क्या वो खुलकर इस पर बोलेंगे क्या. क्या वो हिम्मत दिखा पाएंगे, नहीं वो सिर्फ वोट की राजनीति करेंगे.
बीजेपी ने यादवों को हर सदन में प्रतिनिधित्व दिया है
इससे पहले बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा है कि बिहार के यादव लगातार बीजेपी का साथ देते रहे हैं. इसके बदले BJP भी उन्हें सम्मान देती रही है. बीजेपी ने अलग-अलग पदों पर प्रतिनिधित्व भी दिया. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदंबी प्रसाद यादव, नंद किशोर यादव को आगे बढ़ाया.
नित्यानंद राय को देश का गृह राज्यमंत्री बनाकर पूरे देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी. मुझे MLC बनाया. जनार्दन यादव राज्यसभा के सदस्य हैं. बीजेपी हमेशा पिछड़ों और अतिपिछड़ों को सम्मान देती रही है. लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बीजेपी ने ही बनाया था.
1952 से कांग्रेस के खिलाफ हैं, कभी ब्रांडिंग नहीं करते
Bihar Politics: बीजेपी नेता ने कहा कि 1952 के बाद से यादवों में कांग्रेस के खिलाफ नफरत है. वो कांग्रेस को वोट नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यादव 20 प्रतिशत भी वोट देते हैं तो बिहार की कई जातियां हैं, जिनका 100 प्रतिशत वोट नहीं होता है. यादव ब्रांडिंग नहीं करते हैं. कुछ लोग अपनी ब्रांडिंग नहीं करते हैं और अपना नाम चमकाते हैं.