Bajaj Finance Share Price today-भारत के एनबीएफसी कारोबार की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्ती दिखाई है. बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट पर आरबीआई ने एक्शन लिया है और उस पर रोक लगा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत कर्ज की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है. इस बारे में भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बयान जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Sahara India Pariwar: सुब्रत राय के निधन के बाद क्या डूब जायेगा निवेशकों का पैसा?
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक
बजाज फाइनेंस द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइंस के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बजाज फाइनेंस के इन दो लोन प्रोडक्ट के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्य का विवरण जारी नहीं करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरण में खामी के कारण यह जरूरी कार्रवाई की गई है.
आरबीआई ने कहा
Bajaj Finance के इन दो लोन प्रोडक्ट के तहत कर्ज लेने वाले लोगों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट में कमी है जिसकी वजह से बजाज फाइनेंस के खिलाफ यह कार्रवाई करनी पड़ी है.
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बजाज फाइनेंस अगर इन कमियों को दूर कर लेता है और आरबीआई को जवाब देकर संतुष्ट कर देता है तो इन प्रतिबंध की समीक्षा की जा सकती है.
बजाज फाइनेंस के शेयर पर भी भारतीय रिजर्व बैंक के इस कार्रवाई का असर देखने को मिला है. रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद बुधवार को बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट देखने को मिली और यह करीब दो फीसदी गिरकर 7224 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने कहा
बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट पर आरबीआई के इस कदम की वजह से बजाज फाइनेंस की आमदनी घट सकती है. शेयर बाजार के कई जानकारों ने कहा है कि छोटी अवधि में बजाज फाइनेंस के कारोबार और मुनाफे पर इसका असर देखा जा सकता है.
कई एक्सपर्ट ने कहा है कि यह मामला अगली एक या दो तिमाही में सॉल्व हो सकता है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि बजाज फाइनेंस के नेट प्रॉफिट पर RBI के इस प्रतिबंध की वजह से 6 फ़ीसदी कमजोरी आ सकती है.