शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत (Stock Market Open) शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई है. निफ्टी 50 इंडेक्स सुबह के कारोबार में 30 अंक की कमजोरी पर 19734 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. निफ्टी 50 के शुरूआती कारोबार में 35 शेयरों में तेजी देखी जा रही थी जबकि 13 शेयरों में कमजोरी देखी जा रही थी. शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती (Stock Market Open) कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और आयशर मोटर्स के शेयर शामिल थे जबकि स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स 132 अंक की कमजोरी पर 65,843 के लेवल पर खुला था. शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की 9 लिस्टेड कंपनियों में से दो के शेयर में कमजोरी दर्ज की जा रही थी जबकि सात कंपनियों के शेयर मामूली तेजी पर कामकाज कर रहे थे. अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के शेयरों में मामूली कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में मल्टी में अगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो कामधेनु लिमिटेड, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, देवयानी इंटरनेशनल, यूनी पार्ट्स इंडिया, गति लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज और पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि स्टोव क्राफ्ट, जियो फाइनेंशियल और ओम इंफ्रा के शेयरों में मामूली कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
शुरूआती कारोबार में
शुरूआती कारोबार में शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में काफी कमजोरी देखी जा रही थी और इसकी वजह से सेंसेक्स 200 अंक तक नीचे गिर गया था. आरबीएल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और यस बैंक के शेयरों में कमजोरी की वजह से शेयर बाजार एक समय काफी नीचे गिर गया था. इंडियन ऑयल, सतलुज जल विद्युत निगम और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी जा रही थी.