ये हैं भारत के टॉप स्टार्टअप (Top Startups), सालाना कमाई उड़ा देगी होश हाल के वर्षों में भारत से कई यूनिकॉर्न उभरे हैं और उनकी सफलताओं का वैश्विक व्यापार समुदाय पर भी जबरदस्त प्रभाव पड़ा है. भारत के जबरदस्त स्टार्टअप और इनसे प्यार करने वाले एंटरप्रेन्योर्स ने देश को नए और इनोवेटिव स्टार्टअप्स के लिए हॉटस्पॉट बना दिया हैं. इन स्टार्टअप्स ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं साथ ही बाजारों को नया आकार दिया है. भारत के इन शीर्ष स्टार्टअप्स ने दुनिया भर में प्रतिष्ठा हासिल की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 तक, 100 भारतीय यूनिकॉर्न थे, जिनका सामूहिक मूल्य 27,691,452,750,000.00 रुपये था.
यह आज की तेज-तर्रार और गतिशील अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारतीय यूनिकॉर्न फल-फूल रहे हैं. ये टॉप स्टार्टअप (Top Startups) नए समाधान और टेक्नोलॉजी का निर्माण भी कर रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं वे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं, जिससे आवश्यक नौकरी विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है.
एक रिसर्च में पाया गया है कि इस साल तक भारत में कुल 111 यूनिकॉर्न कंपनी हैं, अगर आप इनकी कीमत निकलते हैं, तो वह 350 बिलियन डॉलर के आसपास या उससे बस थोड़ा सी काम है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन यूनिकॉर्न कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कुछ अलग और एक बेहतरीन स्टार्टअप किया और आज अरबों रुपए कीमत वाले बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Personal Loan: पर्सनल लोन लेना पड़ेगा महंगा, आरबीआई की टेंसन से दुबले हो रहे हैं बैंक!
यूनिकॉर्न स्टार्टअप एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाले स्टार्टअप के लिए किया जाता है. यूनिकॉर्न स्टार्टअप अक्सर इनोवेटिव और विघटनकारी इंडस्ट्रीज होती हैं, जो प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, फाइनेंस और अन्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होते हैं.
आईये आपको इंडिया के कुछ टॉप स्टार्टअप (Top Startups) के बारे में बताते हैं.
ओला (Ola)
अगर आजकल हमें कहीं जाना होता है, तो हम तुरंत ओला ऑटो, कार या बाइक बुक कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह कंपनी शुरू में एक टॉप स्टार्टअप (Top Startups) थी, जिसे भावेश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा शुरू किया गया था. इस कंपनी के आने से ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री को जबरदस्त चोट पहुंची थी. क्योंकि अब लोगों को कम कीमत में आसानी से अपने घर के सामने साधन मिल रहा था. इस समय भारत के 250 से ज्यादा शहरों में ओला के यूजर्स हैं और यह करीब 2.5 मिलियन से ज्यादा ड्राइवर को रोजगार भी दे रहा है.
पेटीएम (Paytm)
इस कंपनी को भारत विजय शेखर शर्मा द्वारा शुरू किया गया था. यह डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र में एक बेहतरीन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. इस कंपनी ने भारत में डिजिटल भुगतान के उपयोग की शुरुआत की है और उपयोगकर्ताओं को बिलों का भुगतान के साथ सुरक्षित लेनदेन करने और यहां तक कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने में सक्षम बनाने मं भी अहम योगदान निभाया है. 2010 में बनी इन कंपनी ने 2021 तक 1,527 करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया.
फ्लिपकार्ट (Flipkart)
2007 में सचिन बंसल द्वारा फ्लिपकार्ट को एक छोटे से ऑनलाइन स्टोर के तौर पर शुरू हुआ. उसके बाद 2018 में वालमार्ट ने इसे 16 बिलियन डॉलर देकर खरीद लिया. इससे फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री बन गई. यह शहर ही नहीं अब तो गांव-गांव तक भी पहुंच चुका है और सामान डिलीवर करता है. इस पर आपको लगभग हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं. फ्लिपकार्ट का अब अपना बुक स्टोर भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 तक फ्लिपकार्ट की कुल कीमत 200 बिलियन डॉलर के आसपास हो जाएगी, जो अभी 60 बिलियन डॉलर के आसपास है.
जोमैटो (zomato)
इस कंपनी को 2008 में दीपेंद्र गोयल और पंकज चढ्ढा के द्वारा स्थापित किया गया था. यह कंपनी लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचती है. अगर आपको रात के 12:00 बजे भी भूख लगती है तो यह किसी न किसी रेस्टोरेंट से आपके पास तक खाने का सामान पहुंचा देते हैं. जोमैटो की सक्सेस जबरदस्त रही है और इन्होंने ग्रॉसरी डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट भी शुरू कर दिया है. 22 जनवरी 2021 तक के आंकड़े के मुताबिक जोमैटो की कीमत 5.4 बिलियन डॉलर के करीब थी.
ओयो रूम्स (Oyo Rooms)
ओयो रूम्स दुनिया भर में स्थित फ्रेंचाइजी होटलों की एक हॉस्पिटैलिटी चेन है. इस टॉप स्टार्टअप (Top Startups) कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी और इसकी शुरुआत एक बजट होटल चेन के रूप में हुई थी. हाल ही में, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया है और अब दुनिया भर में हजारों होटल संचालित करती है. यह कंपनी आपको होटल में उसी होटल के रेट से कम कीमत पर कमरा मुहैया करवाती है.
नायिका (Nykaa)
यह नाम आजकल खास तौर पर लड़कियों की जुबान पर अक्सर सुना जा सकता है. इस कंपनी को फाल्गुनी नायर द्वारा स्थापित किया गया है. यह भारत के ब्यूटी इंडस्ट्री का एक लीडिंग प्लेयर बन चुका है और लोगों में अपना विश्वास भी स्थापित किया है. यहां पर आपको पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाते हैं. 2027 तक इस कंपनी की अनुमानित कीमत 33.33 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद है. 2022 में इसकी वैल्यू 24.53 बिलियन डॉलर की आंकी गई थी.