होमराजनीतिBihar Politics: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- माननीय मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर...

Bihar Politics: आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- माननीय मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह है…

Bihar Politics: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका आग्रह है कि गठबंधन के बारे में जो कयास लगाए जा रहे हैं, वो उसको शाम तक दूर कर दें क्योंकि वही गठबंधन के मुखिया हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि बिहार की राजनीति के बारे में कयास लगाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अगर बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के बारे में दावा कर रहे हैं तो आपको बीजेपी के नेताओं से ही पूछना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी खेल शुरू, JDU और RJD के बीच तनाव, नीतीश के घर पहुंचे JDU नेता तो तेजस्वी ने पार्टी नेताओं की बुलाई बैठक!

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर उन्होंने कहा, ” रोहिणी जी न तो पार्टी की नेता हैं, न प्रवक्ता हैं. अगर प्रदेश अध्यक्ष या नेता कुछ बोलें तो हम संज्ञान लें. सरकार चल रही है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है. हम तो मान रहे हैं कि कांग्रेस बड़ा दल है, उन्हें घटक दलों के साथ बैठकर आत्ममंथन करने की जरूरत है.”

इस बीच नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्यभवन पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में कोई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब तक शामिल नहीं हुए हैं.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने ये कहा

आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा से जब पत्रकारों ने बिहार में सियासी (Bihar Politics) हलचल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “जो चल रहा है और आप लोग जो चला रहे हैं, वो तो सब लोग देख रहे हैं. हम तो इतना कहना चाहते हैं कि नौ अगस्त 2022 को जब इस गठबंधन की बुनियाद पड़ी तो इसमें नीतीश जी, लालू जी और तेजस्वी जी ने बुनियाद की एक-एक ईंट इस पर रखी कि ये मोदी जी की तानाशाही, नफ़रत और घृणा के ख़िलाफ़ है.”

मनोज झा ने कहा, ”अगर गठबंधन को लेकर कोई कंफ़्यूजन है तो इस गठबंधन के मुखिया माननीय नीतीश कुमार से आग्रह कर सकते हैं कि वो शाम तक ये कंफ़्यूजन दूर कर दें. ये जो गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. हमारी तरफ़ से तो स्पष्ट है. मैं हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि शाम तक वो कंफ्यूजन दूर कर दें, ताकि बिहार के युवाओं के हित के लिए ये सब ख़ारिज हो.”

जब उनसे रिपोर्टर ने पूछा कि खेल आरजेडी से भी तो हो सकता है तो उन्होंने कहा, ” देखिए, आरजेडी ने इस तरह का खेला कभी नहीं किया. सब कुछ सुचारू चल रहा है. ये जो संशय बना है, मेरी टिप्पणी इस बारे में है.”

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News