होमराजनीतिBihar Politics crisis: राज्यपाल के सामने परेड की तैयारी में RJD विधायक,...

Bihar Politics crisis: राज्यपाल के सामने परेड की तैयारी में RJD विधायक, कांग्रेस बोली- भाजपा के 20 विधायक हमारे संपर्क में

बिहार में इस वक्त सियासी हलचल (Bihar Politics crisis) जारी है. आरजेडी और जेडीयू गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे है. दो दिन से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. दिल्ली से लेकर पटना में शुक्रवार 26 जनवरी रात तक बैठकों का दौर चला. राबड़ी आवास पर लालू-तेजस्वी ने राजद कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की. इसमें तेजस्वी ने कहा आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे. इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंग.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बिना राजभवन में नजर आए सीएम नीतीश कुमार, बहुत जल्द दे सकते है सीएम पद से इस्तीफा

वहीं, नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास पर अपने नेताओं के साथ मुलाकात की. दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी मीटिंग की. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हुए.

बताया जा रहा है (Bihar Politics crisis) कि आरजेडी शनिवार को राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करा सकती है. वहीं, भाजपा सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और रविवार 28 जनवरी को 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसे लेकर बीजेपी ने पटना में आज विधायक दल की बैठक बुलाई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद राधमोहन सिंह राजभवन पहुंचे थे. मीडिया से बिना बात किए वो निकल गए. इसके बाद वे बीजेपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए जितने भी दल और नेता बीजेपी के साथ आएं सभी का स्वागत है.

कांग्रेस ने कहा- BJP के 20 विधायक हमारे संपर्क में

कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने के सवाल पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. बीजेपी के ही 20 विधायक मेरे संपर्क में हैं. आगे कहा कि चुनाव के समय ऐसे सियासी उठापटक होते रहते हैं. हम लोग अपना काम करते रहेंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News