होमराजनीतिLok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा सीट बटवारे के बाद, खाली हाथ...

Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा सीट बटवारे के बाद, खाली हाथ लौटे इन सांसदों का क्या होगा?

बिहार NDA में आज सीट शेयरिंग की घोषणा की गई. सीट बंटवारे की घोषणा होते ही यह स्पष्ट हो गया कि सात लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections) पर NDA के सिटिंग सांसदों के टिकट कट गए हैं. यहां अब NDA से नए कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे. यह सीटें हैं- शिवहर, हाजीपुर, गया, काराकाट, समस्तीपुर, नवादा और सीतामढ़ी. आगे डिटेल में जानिए, किनके टिकट किस वजह से काटे गए..


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा, BJP-17, जदयू-16, चिराग-5 और कुशवाहा को 1, पढ़ें पूरी खबर!


अब जानिए किस सीट पर कहां और कैसे फंसी बात…

शिवहर से रमा देवी

भाजपा की सिटिंग सांसद वाली शिवहर सीट अब जदयू के पास चली गई है. यहां से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद को टिकट मिलने की संभावना है. रमा देवी की उम्र ज्यादा होने की वजह से उनका टिकट कटने की चर्चा पहले से थी.

हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस

पहले अविभाजित लोजपा के खाते में हाजीपुर सीट थी. शेयरिंग में यह सीट चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोजपा (रामविलास) के पास आ गई है. पशुपति पारस के गुट रालोजपा से भाजपा ने किनारा कर लिया है. इस स्थिति में पशुपति कुमार पारस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.

गया से विजय कुमार मांझी

2019 के चुनाव में जदयू के पास रही यह सीट अब जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के पास आ गई है. यहां से अब खुद जीतन राम मांझी के चुनाव लड़ने की चर्चा है. जदयू के पहले यह सीट भाजपा के पास थी. 2014 और 2009 में गया से हरि मांझी भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे.

काराकाट से महाबली सिंह

जदयू के सिटिंग सांसद वाली यह सीट अब उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के पास गई है. यहां से अब खुद उपेंद्र कुशवाहा के चुनाव लड़ने की चर्चा है. महाबली सिंह के पहले 2014 में उपेंद्र कुशवाहा यहां से सांसद रह चुके हैं. उनसे पहले 2009 में भी महाबली सिंह जदयू के टिकट पर सांसद बने थे.

समस्तीपुर से प्रिंस राज

अविभाजित लोजपा के खाते की यह सीट अब शेयरिंग में चिराग पासवान वाली लोजपा (रामविलास) के पास चली गई है. प्रिंस राज फिलहाल पशुपति पारस गुट में शामिल हैं. अब इस सीट से चिराग पासवान अपना कैंडिडेट देंगे.

नवादा से चंदन सिंह

इस सीट की स्थिति भी समस्तीपुर जैसी है. अविभाजित लोजपा के खाते की यह सीट अब शेयरिंग में भाजपा के पास चली गई है. सिटिंग सांसद चंदन सिंह बाहुबली नेता सूरज भान सिंह के भाई हैं और पशुपति पारस गुट में हैं. अब इस सीट से भाजपा अपना कैंडिडेट देगी.

सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू

पिछले चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा से जदयू में आए सुनील कुमार पिंटू को यहां से टिकट मिला था. हालांकि, सुनील कुमार पिंटू जदयू के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार में ही बागी तेवर दिखाने लगे थे. हाल में ही जदयू ने ऐलान कर दिया था कि सीतामढ़ी से आने वाले चुनाव में देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा कैंडिडेट होंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News