कागज के आधार कार्ड (PVC Aadhar card) को अब अपडेट करके उसे परमानेंट वाटर प्रूफ बना सकते हैं. आज कल हर इंसान अपने फोन में अपने अहम दस्तावेजों की तस्वीर रखता है, लेकिन कई ऐसी जगह होती है जहां पर आपको अपने डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है, उसी फेहरिस्त में हम आपको बताने जा रहे हैं पीवीसी आधार कार्ड के बारे में जिसे आप बहुत ही आराम से बनवा सकते हैं और आप अपने साथ आराम से कैरी भी कर सकते हैं.
पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar card) ऐसे कार्ड है जो पानी में भी भिग भी जाए तो कार्ड का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा. भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज का दर्जा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: घर बैठे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए, बस आधार कार्ड से करना होगा यह 1 काम!
आधार कार्ड को हर सरकारी और प्राइवेट जगहों पर पहचान के रुप में जाना जाता है. अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अब आप अपने घर बैठकर ही पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar card) ऑनलाइन बुक कर सकते है. आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट UIDAI पर जाकर 50 रुपए भुगतान कर सकते हैं.
हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तकनीक का इस्तेमाल करके अप्लाई कर सकते हैं. इसे भी नॉर्मल आधार कार्ड की तरह हर जगह आइडेंटी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें आपको सुरक्षित क्यूआर कोड और होलोग्राम भी मिलता है.
कैसे करें PVC Aadhar card बुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा वहां पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा वहीं फिर आपको अपने आधार की आधार संख्या को डालना होगा उसके बाद आपको कैप्चा और सिक्योरिटी कोड भरना होगा [सेंड ओटीपी] पर क्लिक करना होगा फिर मोबाइल नंबर पर आए हुए वन टाइम पासवर्ड को वहां पर बने ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रीव्यू दिखेगा, इससे आपको यह आईडिया लग जाएगा कि आपका आधार कार्ड कैसा दिखेगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए शुल्क भी देना पड़ेगा. पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के कुछ दिनों के अंदर ही इस पीवीसी आधार कार्ड को आपका एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.
पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऐसे होगा ऑफलाइन अप्लाई
पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऐसे होगा ऑफलाइन अप्लाई आप ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करके भी अपना पीवीसी आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पास के आधार सेंटर पर जाना होगा. जहां पर आपको पीवीसी आधार कार्ड के लिए एक फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद आपको पीवीसी कार्ड बनवाने की फीस भरनी पड़ेगी. फीस जमां करने के 5 दिन के भीतर आधार कार्ड आपके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा.