लोकसभा चुनाव (Bhojpur lok Sabha Election ) इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ आरा शहर के वीर कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने को समाहरणालय पहुंचे.
जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुदामा प्रसाद ने डीएम महेंद्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर डीएम को पत्र सौंपा. पत्र दाखिल करने के बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
सुदामा प्रसाद ने कहा कि नॉमिनेशन हो गया है. अब हम सभा में जाएंगे. हमें किसान, मजदूर, जो दुकानदार हैं चाहे वह फुटपाथ के दुकानदार हो या रिक्शा-टमटम चलने वाले हो तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस बार भोजपुर का बेटा जरूर जीतेगा.
यहां की बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सब कुछ कृषि पर निर्भर है और खेती हमारे किसनों के घाटे में जा रही है. इसको फायदेमंद बनाने के लिए नहरों का सौंदर्यकरण करना जरूरी था, लेकिन नहीं किया गया. इस लोकसभा चुनाव Bhojpur lok Sabha Election ) में 2024 में सत्ता से मोदी की विदाई तय हो गई है. तीन चरणों के चुनाव में यह तय कर दिया है.
भाजपा वाले बौखला गए हैं
इस वजह से भाजपा वाले बौखला गए हैं. इस वजह से अनाप-शनाप बोल रहे हैं. सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिनके नेतृत्व में 1857 में पूरे शाहाबाद ने लड़ाई लड़ी आज सोन नदी उसी लड़ाई की देन है. यहां अमित शाह आते हैं शहिद कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माला चढ़ाते हैं. कुंवर सिंह के परिवार के एक युवक की हत्या हो गई और यह लोग खामोश रह गए. उनकी पुतोह पुष्पा सिंह न्याय के लिए दर-दर भटकती रही और अभी तक उनको न्याय नहीं मिला.
मैं आपके सुख-दुख का साथी हूँ : सुदामा प्रसाद
सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर कृषि प्रधान जिला है भाजापा सांसद आरके सिंह ने सोन नहरों के आधुनिकरण और बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने केलिए कुछ नही किया. इस जिले से उनका कोई लगाव नही रहता है. कोरोना में जब लोग अस्पताल – घरों मद मर रहे थे, प्रवासी मजदूर पैदल लौट रहे थे और लोगों के घर मे चूल्हा नही जल रहा था तो वो गायब थे. हमने और हमारे साथियों ने उस कठिन घड़ी में अस्पताल से लेकर अस्मशान तक लोगों का साथ दिया. हम आपसे इस चुनाव में (lok Sabha Election) भारी मतों से चुनाव जीतने का अपील करते हैं.
आपको बताते चले कि बीते दिनों आरा लोकसभा से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे एनडीए प्रत्याशी सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. इस बार याहा से मंत्री राजकुमार सिंह और सुदामा प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.