बक्सर (Buxar Lok Sabha Election) में शुक्रवार राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. किला मैदान से अपने कुछ समर्थकों के साथ बक्सर समहरणालय परिसर में पहुंचे.
बता दें कि सुधाकर सिंह का नामांकन कार्यक्रम बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित किया गया है. जहां लोगो को संबोधित करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस के मोहन प्रकाश भी पहुंचने वाले हैं.
बक्सर में विकास की गति को बढ़ाएंगे
सुधाकर सिंह ने कहा की बक्सर (Buxar Lok Sabha Election) के लिए नई उम्मीद होगा बक्सर के विकास में पहिए लगेगे. मेरी उम्मीदवारी से राजनीतिक आजादी हासिल होगा और देश में किसानों की लड़ाई धारदार होगी. साथ ही कहा के की मेरे साथ लड़ाई में कोई नहीं है सभी उम्मीदवार का जमानत जब्त होगा.
सभी लोग मेरे से लड़ रहे है मैं किसी से नहीं लड़ रहा. साथ अपने एजेंडे को बता ते हुए कहा की सामाजिक आर्थिक न्याय की जो लड़ाई है उसको तेज करेंगे. बक्सर की विकास की गति को बढ़ाएंगे.
नामांकन के दौरान राजद के रंग में रंगा पहुंचा समर्थक
बता दे नामांकन के दौरान कुछ लोग अपने अनूठे तौर तरीके से चर्चित होना चाहते है. वही राजद के प्रत्यासी सुधाकर सिंह के द्वारा भी नामांकन के दौरान एक समर्थक अपने शरीर को पेंट कर पहुंचा हुआ था. जो अपने शरीर के पेट और पीठ पर लालटेन लिए राजद के झंडा को फहराते हुए नारे बाजी करता दिखाई दिया.
आपक बताते चलें कि इस बार बक्सर लोक सभा सीट से उम्मीदवार के रूप में दमदार छबी रखने वाले ददन पहलवान, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, भाजपा नेता मिथलेश तिवारी के साथ साथ इंडिया गठबंधन के तरफ से राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह जैसे दिग्गज नेता मैदान में अपना ताल ठोक चुके हैं.
इसक अलावा और भी कई निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए इस रण में बिगुल फुक चुके हैं. हालांकि जानकारों का यह कहना हैं कि इस बार बक्सर की लड़ाई उपरोक्त चार उम्मीदवारों में ही देखने को मिलेगी. फिलहाल आप अपनी नजर द भारत न्यूज़ पर बनाए रखें. यहाँ आपको पल पल की अपडेट मिलती रहेगी.