होममौसमMP weather alert : मध्यप्रदेश के 16 जिलों में झमा झम बारिश,...

MP weather alert : मध्यप्रदेश के 16 जिलों में झमा झम बारिश, 3 दिनों तक आसमान में छाय रहेंगे बादल

MP weather alert, बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. इस वजह से 3 दिन यानी 12, 13 और 14 मई को पूरा प्रदेश भीगेगा. 40 से 60 Km प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. आज रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 16 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट है.

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 4 दिन से प्रदेश में बारिश हो रही है. अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी. ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा. 15 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा.

इसलिए बदला मौसम

मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है. वहीं, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है. 15 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें:बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलो में बारिश के साथ चमकेगी बिजली, जाने बाकी जिलों का हाल


अगले 4 दिन इन जिलों में बदला रहेगा मौसम

  1. MP weather alert, 12 मई को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ओले-बारिश के साथ 50 से 60 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली और सीधी में भी ओले गिर सकते हैं.
  2. सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्की बारिश हो सकती है.
  3. 13 मई भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट है. वहीं, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में 50 से 60 Km प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्की बारिश हो सकती है.
  4. 14 मई भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले-बारिश और तेज आंधी का दौर रहेगा. मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, मऊगंज, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में बारिश हो सकती है.
  5. 15 मई नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News