Nexon EV, जो की टाटा मोटर का एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, अपने पेट्रोल वर्शन वाले SUV के डिज़ाइन को तो रखता ही है, साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कुछ ख़ास डिज़ाइन एलिमेंट भी शामिल किये गए हैं. टाटा की पहचान वाली गरिल्ले को एक नया और अनोखा रूप दिया गया है.
पांच यात्रियों के लिए काफी जगह
इसकी मजबूत और आकर्षक बॉडी से गाडी की ऊर्जा और गति का पता चलता है. गाडी के अंदर, पांच यात्रियों के लिए काफी जगह दी गयी है, और इस गाडी में बड़े परिवार के लिए भी आराम से जगह बन जाती है. सामान के लिए दी गयी जगह भी काफी है, चाहे वो रोज़ की यात्रा हो या वीकेंड की लम्बी ड्राइव.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना डाटा
स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा
Nexon EV के केबिन में आपको हर तरह के मॉडर्न फीचर मिलेंगे जो ड्राइविंग को और सुखद बनाते हैं. इसमें एक यूजर-फ्रेंडली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, गाने सुनने, और स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा देता है। गाडी की बैटरी और कितनी दूर तक जा सकती है ये सब जानकारी एक डिजिटल डिस्प्ले पर दिखाई देती है. सेफ्टी के लिए ABS, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो ड्राइव को सेफ बनाते हैं. इसके अलावा, Nexon EV में एक ख़ास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गयी है, जिससे आप अपने फ़ोन से गाडी की जांच कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उसका डायग्नोसिस भी कर सकते हैं.
परफॉरमेंस
Tata Nexon EV में दो अलग-अलग बैटरी विकल्प दिए गए हैं. पहला, एक 30kWh की बैटरी है जो 325 km तक चल सकती है, जो MIDC ने सर्टीफी किया है. दूसरा, एक बड़ा 40.5kWh की बैटरी दी गयी है जो एक चार्ज पर 465 km तक जा सकती है, जो इस रेंज में सबसे अच्छा है. इससे आपको रेंज के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और आप आराम से शहर या हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव के लिए निकल सकते हैं. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर आपको तुरंत पावर देती है, जिससे आपकी कार तेज़ी से स्पीड पकड़ लेती है और ओवरटेकिंग करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 120 kmph तक सिमित है, जिससे गाडी ज़्यादा एफ्फिसिएंट और सेफ रहती है.
कीमत
Tata Nexon EV, जो की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, Tata Nexon EV का बेस मॉडल की शुरूआती कीमत ₹ 14.74 लाख (एक्स-शोरूम) के आस-पास है, जो बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ये उन बायर के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ शिफ्ट करना चाहते हैं और पैसे बचाना भी चाहते हैं. भारत सर्कार की तरफ से EVs पर दी जाने वाली सब्सिडी और टैक्स बेनिफिट से Nexon EV और भी सस्ता पड़ता है.