Gold Price Today, अक्षय तृतीया के बाद सोना चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंलवार को भी गोल्ड और सिल्वर के रेट में कमी दर्ज की गई है. मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार खुलने के बाद 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर कारोबार कर था. वहीं, चांदी के कीमतों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अक्षय तृतीय यानी 10 मई को सोना चांदी के भाव में भारी उछाल दर्ज किया गया था.
प्रमुख शहरों में ये हैं 24 कैरेट गोल्ड के रेट (Gold Price Today)
मंगलवार को चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि मुंबई, कोलकाता, केरल और पुणे में 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार कर रहा है. वहीं, अहमदाबाद और वडोदरा की बात करें तो, इन दो शहरों में 14 मई को 24 कैरेट सोना 73,270 पर ट्रेड कर रहा है.
22 कैरेट सोना का ये है ताजा भाव
अगर जेवराती सोना यानी 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, चेन्नई में 67,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि मुंबई, कोलकाता, केरल और पुणे में 67,140 के भाव पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा बेंगलुरु और हैदराबाद में भी 22 कैरेट गोल्ड 67,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही व्यापार कर रहा है. वहीं, अहमदाबाद और वडोदरा की बात करें तो, यहां जेवराती सोना 67,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है.
इस रेट पर व्यापार कर रहा 18 कैरेट सोना
इसके अलावा चेन्नई में 18 कैरेट गोल्ड 55,080 रुपये पर बेचा जा रहा है. जबकि मुंबई, कोलकाता, केरल और पुणे में 54,930
ट्रेड कर रहा है. वहीं, अहमदाबाद और वडोदरा की बात करें तो, यहां 18 कैरेट सोने का दाम 54,970 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Oneplus 12R : अमेज़न लाया है वनप्लस 12R 5,000 रुपये की तक छूट, फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान
चांदी में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट
वहीं, सोने के बाद सबसे कीमती धातु चांदी के भाव की बात की जाए तो, मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गिर गए हैं, जिसके बाद यह 86,400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से व्यापार कर रही है. बता दें कि हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को 1 किलो चांदी 86,400 रुपये पर व्यापार कर रही थी.
US Gold Price Today, में नहीं कोई बदलाव
अमेरिकी सोने की बात करें तो मंगलवार को इसके भाव में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. 0052 GMT के अनुसार, स्पॉट गोल्ड 2,335.93 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. जबकि सोमवार को सर्राफा कीमतों में 1 फीसदी की गिरावट आई थी. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 2,341.60 डॉलर पर आ गया था.