होमस्वास्थ्यDiabetes Tips : शुगर कंट्रोल नहीं हो रहा हैं, जान लीजिए ये...

Diabetes Tips : शुगर कंट्रोल नहीं हो रहा हैं, जान लीजिए ये चार नुस्खे रखेंगी आपको फिट

शुगर की बीमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान के कारण होती है. शुगर कंट्रोल (Diabetes Tips) करने के लिए यूं तो कई तरह के सुझाव और सलाह हम आए दिन सुनते हैं जबकि डॉक्टर भी मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए दवाएं देते हैं. आमतौर पर शुगर एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो उसे जड़ से हटाना मुश्किल है.

हालांकि लाइफ-स्टाइल बदलकर और खान-पान में बदलाव लाकर इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. अगर आपकी डायबिटीज (Diabetes Tips) भी नियंत्रित नहीं हो रही है, तो आप कुछ चीजों से दूरी बनाकर इसे नियंत्रित कर सकते हैं.

इन चीजों का दें ध्यान

  1. अगर आप देर रात खाना खाते हैं या आपको ऐसी आदत है तो ये आदत आपको छोड़नी चाहिए. दरअसल, जब आप देर रात को भोजन करते हैं तो आपका पेट इसे ढंग से पचा नहीं पाता है जिससे कई तरह की परेशानी हो सकती है. इस आदत से शुगर बढ़ने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए शाम 7 बजे तक भोजन करने को डॉक्टर्स सही समय मानते हैं.
  2. अगर आपकी शुगर नियंत्रित नहीं हो रही है, तो आपको मैदा, चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स या ग्लूटेन से बनी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो इससे आपकी शुगर और बढ़ सकती है क्योंकि इन चीजों में कैलोरी और कार्ब्स की मात्रा अधिक होती है.
  3. अगर आप शुगर के मरीज हैं, तो आपको नमक के सेवन से बचना चाहिए या आप इसका सेवन बेहद कम कर सकते हैं। साथ ही चीनी, आइसक्रीम, कोल ड्रिंक्स, जंक फूड जैसी चीजों के सेवन से भी बचना चाहिए. वरना आपकी शुगर बढ़ सकती है.
  4. कई लोगों को आदत होती है कि वे खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में कफ दोष बढ़ जाते हैं. इससे शुगर लेवल पर असर पड़ सकता है. इसलिए खाना खाने के कम से कम 2-3 घंटे बाद ही सोना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Hair Fall Problem : कम उम्र में हो रही हैं बालों की समस्याएं, कही आप भी ये गलतियाँ तो नहीं कर रही है


नोट

यह लेख दिल्ली डॉ प्रिया पाण्डेय से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. डॉक्टर प्रिया को 8 वर्षों का अनुभव है. डॉ प्रिया ने कानपुर विश्वविद्यालय से ह्यूमन न्यूट्रीशियन में स्नातक किया हुआ है. वह आभा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में आहार विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं. डॉ प्रिया कई संस्थानों में बतौर लेक्चरर ह्यूमन न्यूट्रीशियन के छात्रों को पढ़ाती भी हैं.

अस्वीकरण

द भारत की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं. लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को द भारत के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है. इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है.

संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. द भारत लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News