ओटीटी पर वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat season 3) ने अब तक काफी हंगामा मचाया है. लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई है और बड़ी बेसब्री के साथ के लोग इसके तीसरे सीजन के इंतजार में हैं, जो 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. आज हम आपको इस सीरीज में कुछ अहम किरदार निभाने वाले कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.
वेब सीरीज ‘पंचायत (Panchayat season 3)’ ने कई कलाकारों को रातेंरात लोगों के बीच मशहूर बना दिया, जिसमें जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक का नाम मुख्य रूप से शामिल है. इस सीरीज को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि मेकर्स ने अब इसका तीसरा सीजन भी लेकर आ रहे हैं.
28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज
‘पंचायत’ का तीसर सीजन (Panchayat season 3) इसी महीने 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है. 15 मई को रिलीज किया गया तीसरे सीजन का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अब जल्द से जल्द इसे देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं. आज हम आपको इस सीरीज के तीसरे सीजन में मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.
ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार
इस ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार जितेंद्र कुमार ही हैं, जो इस सीरीज में ‘अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी)’ के रूप में मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि इस सीजन के प्रति एपिसोड के लिए उन्हें 70 हजार रुपये दिए गए.
रघुबीर यादव: इस सीरीज में बृज भूषण दुबे (प्रधान जी) के जबरदस्त रोल में नजर आ रहेरघुबीर यादव को प्रति एपिसोड 40 हजार रुपये फीस के तौर पर मिले, जो नीना गुप्ता (मंजू देवी दुबे) के पति के रूप में नजर आ रहे हैं.
नीना गुप्ता: सीरीज में प्रधान जी की पत्नी ‘मंजू देवी दुबे’ के किरदार में नीना गुप्ता ने अब तक सबका दिल जीता है और अब तीसरे सीजन में भी वह अपनी भूमिका से हंगामा मचाने जा रही हैं. बता दें, इस सीरीज के तीसरे सीजन के लिए उन्हें 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड दी गई.
प्रति एपिसोड 20 हजार रुपये दिए गए
चंदन रॉय: अब बात करें, सचिव जी के सहयोगी व फुलेरा ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक विकास की तो उन्होंने तीसरे सीजन में हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये फीस के तौर पर लिए.
फैजल मलिक: इस सीरीज में उप-प्रधान प्रह्लाद पांडे के किरदार में नजर आने वाले एक्टर फैजल मलिक की फीस भी चंदन रॉय के बराबर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फैसल को भी प्रति एपिसोड 20 हजार रुपये दिए गए