होममनोरंजनPanchayat Season 3 Trailer : अब इंतजार हुआ खत्म, जल्द ही रिलीज...

Panchayat Season 3 Trailer : अब इंतजार हुआ खत्म, जल्द ही रिलीज होगी पंचायत सीजन 3

फुलेरा (Phulera) गांव में अब हलचल मचने वाली है. ‘पंचायत’ (Panchayat) के सीजन 3 का ट्रेलर (Season 3 Trailer) आ गया है. पिछले सीजन का अंत काफी दर्दभरे तरीके से किया गया था. वहीं प्रधान जी (Pradhanji ) और सचिव जी (Secretary) की नौकरी दांव पर भी लग गई थी. एमएलए (mla) साहब ने दोनों की नाक में दम कर दिया था. तो वहीं बनराकस भी दोनों के पीछे पड़ा था. अब सीजन 3 के मजेदार ट्रेलर ने आगे की कहानी की बढ़िया झलक दी है.

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Panchayat Season 3 Trailer)

सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है, सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार से. एमएलए के साथ हुए पूरे मामले के बाद सचिव जी ने ट्रांसफर लेने की कोशिश की, जो मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में फुलेरा में ही अपनी जिंदगी किसी तरह काट रहे हैं. वहीं प्रधान जी और मंजू देवी को चुनाव की चिंता खाए जा रही है. दोनों को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि वो जीतेंगे, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा बनराकस बना हुआ है, जो एमएलए के साथ मिलकर खेल खेलने की तैयारी में है. अब देखना होगा कि क्या होता है.


ये भी पढ़ें: Lungs Tips : भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकती है फेफड़ों की समस्या


निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा

द वायरल फीवर के ‘पंचायत’ सीजन 3 का निर्माण किया है. इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. चंदन कुमार की लिखी, इस कहानी को देखने में मजा आने वाला है. इस बार शो में मजेदार पलों के साथ-साथ दुश्मनी और लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है. अपि कुर्सी बचाए रखने के लिए प्रधान जी धरना तक करने पर उतर आएंगे, तो वहीं बनराकस का प्लान कुछ और ही है. कॉमेडी और ड्रामा से भरा ‘पंचायत’ सीजन 3 काफी जबरदस्त होने वाला है, ये बात शो के ट्रेलर से ही साफ हो गई है.

28 मई को रिलीज होगा

‘पंचायत’ सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार और सांविका नजर आने वाले हैं. अभी तक आए शो के दो सीजन में सभी के काम को खूब प्यार मिला है. ‘पंचायत’ सीजन 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्राइम वीडियो और दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में 28 मई को रिलीज होगा. फुलेरा गांव की हंसी-खुशी वाली कहानी देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News