होमराजनीतिLok sabha election six fage Voting : छठे चरण में 8 राज्यो...

Lok sabha election six fage Voting : छठे चरण में 8 राज्यो की 58 सीटो पर कल वोटिंग, कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी होंगे आमने सामने।

2024 लोकसभा चुनाव के छठे फेज (Lok sabha election six fage Voting) में शनिवार (25 मई) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे फेज में चुनाव होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यहां छठे फेज में वोटिंग हो रही है.

2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, ‌BJD 4, सपा 1, JDU 3, TMC 3, LJP 1, आजसू 1 सीट जीती थीं. कांग्रेस और AAP अपना खाता भी नहीं खोल सकी थीं. इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं. 3 पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल ख‌ट्‌टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं.

इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.


ये भी पढ़ें : मैं RSS का सदस्य था और हूं… रिटायर जस्टिस चितरंजन दास के भाषण पर विवाद क्यों


 

इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं. उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है. 543 लोकसभा सीटों में पांचवे फेज तक 429 सीटों पर मतदान हो गया है. 25 मई तक कुल 487 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. आखिरी और सातवें फेज में 56 सीटों पर वोटिंग होगी.

183 कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल केस, 141 ने किए हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 183 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वहीं 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इनमें से 12 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 24 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं. 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है. वहीं, 16 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है.

39% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा 48

लोकसभा चुनाव के छठे चरण (Lok sabha election six fage Voting) में 889 उम्मीदवारों में से 39 फीसदी यानी 343 करोड़पति हैं. इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपए है. सबसे ज्यादा भाजपा के 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस से BJP में आए नवीन जिंदल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उनके पास 1241 करोड़ की संपत्ति है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संतृप्त मिश्रा (482 करोड़ रुपए) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुशील गुप्ता (169 करोड़ रुपए) हैं. बीजू जनता दल के सभी 6 कैंडिडेट, RJD और JDU के सभी 4 कैंडिडेट, सपा के 11, TMC के 7, कांग्रेस के 20 और आम आदमी पार्टी के 4 कैंडिडेटस की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है.

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में SUCIC (C) के उम्मीदवार रामकुमार यादव का नाम है. उनके पास 1686 रुपए की संपत्ति है. वहीं, रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह के पास संपत्ति के नाम पर महज 2 रुपए हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News