बिहार के 11 जिलों में आज बारिश (Bihar Weather News Today) हो सकती है. उत्तर बिहार के साथ दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य हिस्सों में गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को नवादा सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हालांकि, राजस्थान से आ रही गर्म हवा के कारण दक्षिण हिस्से में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज भी पटना, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, गया, बेगूसराय, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, भोजपुरी और बक्सर में गर्म दिन रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें ……
- LIC Policy holders : LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुसखबरी, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का जमा पैसा
- PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब आएगी, जाने ताजा अपडेट
- Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 की तारीख जारी, BPSC ने सभी जिलों के DM को भेजा पत्र
- Aadhar Pan link online : क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
इन जिलों में बारिश की संभावना
जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है उन्मे पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया शामिल हैं.
अभी गर्मी से राहत नहीं
राज्य के उत्तर और पूर्व के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन, दक्षिण और मध्य बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. इससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होंगे.
जून के दूसरे सप्ताह से मिलेगी राहत
मौसम विभाग (Bihar Weather News Today) के अनुसार जून के दूसरे हफ्ते में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मानसून 15 से 18 जून के आसपास दस्तक देगा. इसके साथ ही प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं का चलन शुरू हो जाएगा.
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. साथ ही यहां से मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बनी हुई है. इन सब कारणों का असर बिहार के मौसम पर पड़ने लगा है। 10 दिन के बाद पटना समेत बिहार के लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है.
23 मई को भी केवल एक जिले का पारा 40 से अधिक दर्ज किया गया था. रविवार को केवल नवादा जिले का पारा 40.7 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। पटना का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री से. दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री कम है.
उधर, पिछले 24 घंटों में पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा, पू्र्णिया, शिवहर, प. चंपारण में 15 एमएम से 35 एमएम के बीच बारिश हुई.
पटना माौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर-पूर्वी बिहार में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश और गरज, चमक होने की संभावना है. दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी रह सकती है. औरंगाबाद का पारा 5.6 डिग्री गिरा.
रविवार को औरंगाबाद का अधिकतम पारा 5.6 डिग्री गिरकर 39.1 दर्ज किया गया। बक्सर का अधिकतम पारा 38.7 डिग्री गिरकर 38.1 डिग्री रहा. गया का पारा 3.5 डिग्री गिरकर 38.1 रिकॉर्ड किया गया. अरवल का पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 39.7 गिर गया. मुंगेर का अधिकतम पारा 3 डिग्री बढ़कर 39.3 डिग्री रहा.