लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. अब अमूल ब्रांड (Milk Price Hike )के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा.
अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी. जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें ……
- LIC Policy holders : LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुसखबरी, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का जमा पैसा
- PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब आएगी, जाने ताजा अपडेट
- Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 की तारीख जारी, BPSC ने सभी जिलों के DM को भेजा पत्र
- Aadhar Pan link online : क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
यहां देखिए नई रेट लिस्ट…
अमूल गोल्ड का 500 एमएल का पैकेट 32 रुपये की जगह अब 33 रुपये में मिलेगा. इस तरह एक लीटर पर दो रुपये दाम बढ़ाए गए हैं. अमूल शक्ति पैक 30 रुपये तो अमूल ताजा 27 रुपये में मिलेगा. अमूल दूध पहले 64 रुपये लीटर मिलता था, उसका दाम अब 66 रुपये हो गया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 14 महीने बाद हुई है.
आम आदमी को झटका
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आने ही वाले हैं. वहीं चुनावी नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को झटका दिया है. अमूल की ओर से इस बढ़ाई गई कीमतों (Milk Price Hike) का असर सीधा आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा. जीसीएमएमएफ के ऐलान के मुताबिक, अमूल दूध में अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति के दाम बढ़ाए गए हैं.