भारत का पहला ‘सुपर-रग्ड, मानसून-रेडी स्मार्टफोन’ OPPO ने F27 Pro+ 5G 13 जून को लॉन्च हो सकता है. ओप्पो का यह स्मार्टफोन सही अर्थों में वॉटरप्रूफ होगा. इस फोन को आप बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल सूखे हाथों से करें या गीले से, इसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
मतलब ये दोनों ही परिस्थितियों में टनाटन चलेगा. ओप्पो की F27 सीरीज का टॉप-एंड मॉडल – F27+ लीक्स के जरिए सुर्खिया बटोर रहा है. इससे जुड़े मॉडल नंबर को गीकबेंच पर देखा गया था. अब एक भारतीय टिप्सटर ने इसकी खासियतों और कीमत के साथ-साथ इसका अनबॉक्सिंग वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर डाल दिया है.
8GB रैम के साथ AMOLED डिस्प्ले
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने X एक वीडियो शेयर किया है. उसके अनुसार, अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा. इसमें LPDDR 4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा. हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया था. Oppo F27 Pro+ 5G में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 64-मेगापिक्सल मेन और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस हो सकता है और इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Vivo v26 : वीवो ने न्यू मॉडल मार्केट में किया लॉन्च, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम लुक के साथ जाने क्या है कीमत