होमबाजार/भावOPPO F27 Pro : फूल वॉटरप्रूफ न्यू टेक्नोलॉजी के साथ oppo ने...

OPPO F27 Pro : फूल वॉटरप्रूफ न्यू टेक्नोलॉजी के साथ oppo ने लॉन्च किया F27 Pro+ 5G,अब सस्ते दामों में !

भारत का पहला ‘सुपर-रग्ड, मानसून-रेडी स्मार्टफोन’ OPPO ने F27 Pro+ 5G 13 जून को लॉन्‍च हो सकता है. ओप्‍पो का यह स्‍मार्टफोन सही अर्थों में वॉटरप्रूफ होगा. इस फोन को आप बारिश में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आप इसका इस्‍तेमाल सूखे हाथों से करें या गीले से, इसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

मतलब ये दोनों ही परिस्थितियों में टनाटन चलेगा. ओप्‍पो की F27 सीरीज का टॉप-एंड मॉडल – F27+ लीक्स के जरिए सुर्खिया बटोर रहा है. इससे जुड़े मॉडल नंबर को गीकबेंच पर देखा गया था. अब एक भारतीय टिप्सटर ने इसकी खासियतों और कीमत के साथ-साथ इसका अनबॉक्सिंग वीडियो भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर डाल दिया है.

8GB रैम के साथ AMOLED डिस्प्ले 

टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने X एक वीडियो शेयर किया है. उसके अनुसार, अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा. इसमें LPDDR 4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा. हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया था. Oppo F27 Pro+ 5G में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 64-मेगापिक्सल मेन और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस हो सकता है और इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Vivo v26 : वीवो ने न्यू मॉडल मार्केट में किया लॉन्च, पावरफुल बैटरी और प्रीमियम लुक के साथ जाने क्या है कीमत


 

वीडियो में खूबसूरत नजर आ रहा है फोन

F27 Pro+ 5G के इंडियन वेरिएंट की अनबॉक्सिंग भी दिखाई गई है. वीडियो से पता चलता है कि बॉक्स में एक 80W चार्जिंग ब्रिक है. इसके साथ Type-A टू Type-C केबल और एक TPU केस भी आया है. वीडियो में स्मार्टफोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है. फोन के बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश मिलेगी. पैनल पर टॉप सेंटर में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा और एक फ्लैश है. फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है. सुधांशु अंबोरे का दावा है कि भारत में F27 Pro+ 5G की कीमत 30 हजार रुपये तक हो सकती है.

IP69 रेटिंग
F27 Pro Plus का वजन केवल 177 ग्राम है. डिस्प्ले को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है. पानी और धूल से बचाव के लिए, F27 Pro Plus को तीन अलग-अलग IP रेटिंग्स मिली हैं. IP66 रेटिंग धूल और नियमित पानी के छींटों से सुरक्षा प्रदान करती है.
वहीं, IP68 रेटिंग धूल और अधिकतम 30 मिनट के लिए डेढ़ मीटर गहरे पानी में डूबे रहने पर भी सुरक्षा की गारंटी देता है. F27 Pro Plus की सबसे खास बात यह है कि इसे IP69 रेटिंग भी मिली है, जो 80 डिग्री सेल्सियस तक गर्म, उच्च दाब वाले पानी के जेट से भी फोन को बचा सकती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News