होमबाजार/भावBajaj CNG Bike Launch : पेट्रोल भरवाने का झंझट हुआ खत्म! इस...

Bajaj CNG Bike Launch : पेट्रोल भरवाने का झंझट हुआ खत्म! इस दिनों Bajaj लॉन्च कर रहा है CNG पर चलने वाली मोटरसाइकिल

Bajaj CNG Bike Launch: कंपनी अब बहुत जल्द अपनी एक ऐसी बाइक मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत ही नहीं पड़ने वाली है. जी हां, इस बाइक में पेट्रोल टैंक तो होगा लेकिन ये बाइक पूरी तरह सीएनजी से भी चल सकेगी.

80-85 हजार तक price 

कंपनी ने हर महीने 20 हजार सीएनजी बाइक्स बेचने का टारगेट रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो 5-6 सीएनजी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिनमें तीन मॉडल इस साल के अंत तक और बाकी बचे मॉडल अगले आल की शुरूआत में लॉन्च किए जा सकते हैं. बजाज 18 जून को ये बाइक लाॅन्च करने वाली है. इसकी कीमत 80-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

पेट्रोल का खर्च होगा आधा

रिपोर्ट्स की मानें तो पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तुलना में बजाज की नई CNG बाइक का खर्च आधा हो जाएगा. यानी यह बाइक आपको काफी सस्ती पड़ने वाली है. सीएनजी बाइक पूरी तरह से नए नाम के साथ आएगी और यह मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग होगी. बजाज की नई CNG बाइक को कई बार टेस्टिग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नही हो पाया है.

प्रीमियम सेगमेंट में हो सकती है एंट्री

कंपनी के मुताबिक 70 हजार में आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है जोकि किफायती है लेकिन सीएनजी बाइक सस्ती नहीं होगी. यानी सीएनजी बाइक्स एंट्री लेवल सेगमेंट में नहीं आएगी. सीएनजी बाइक में डिस्क ब्रेक, लंबी सीट, अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं और पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस को भी शामिल किए जाने की संभावना है.

Bajaj CNG Bike Launch से पहले ही बाजार में सीएनजी बाइक्स को लेकर माहौल बना हुआ है. कंपनी के मुताबिक भारत में सीएनजी बाइक्स का बाजार काफी बड़ा होने वाला है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News