बिहार (Bihar Weather Today) में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रदेश में गर्मी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में औरंगाबाद का तापमान 44.6 डिग्री तो पटना में 43 डिग्री के पार रहा. जबकि बक्सर सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 46 करीब पहुंच गया. बिहार के 18 जिलों का पारा 40 के पार चला गया. मौसम विभाग की माने तो 72 घंटे में 4 डिग्री और बढ़ेगा टेंपरेचर बढ़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जून तक गर्मी से राहत मिलने की भी संभावना नहीं है. रविवार को राज्य के 20 जिलों में लू चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने भागलपुर, बांका, जमुई, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और बक्सर में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और पश्चिम चंपारण में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है.
55 साल का टूटा रिकॉर्ड
इस सीजन में बिहार (Bihar Weather Today) के 55 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है. 29 मई को औरंगाबाद का अधिकतम पारा 48.2 डिग्री था. इससे पहले 14 मई 1970 को गया का पारा 47.1 डिग्री था. पटना का अधिकतम तापमान ऑल टाइम रिकॉर्ड 9 जून 1966 मं 46.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
अधिकतम तापमान में गिरावट, फिर भी गर्मी से राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 11 जून तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन लू जैसी स्थिति बनी रहेगी.
शनिवार को राज्य के 15 जिले लू की चपेट में रहे. इसमें पटना, गया, शेखपुरा, गोपालगंज, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, बांका, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, रोहतास अरवल और मुंगेर शामिल है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचे. अपने आप को हाइड्रेटेड रखें. ओआरएस के साथ साथ लस्सी, नींबू पानी और छाछ का सेवन करें.
Bihar Weather Today, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
10 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना है. राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहेगा. उत्तर-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और आकाशीय बिजली के साथ साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
11 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना है. राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहेगा. राज्य के दक्षिण-पूर्व और उत्तरी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है.
गर्मी से राहत नहीं
अगले दो-तीनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दक्षिण बिहार में कम से कम एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल के इस्लामपुर में मानसून ठहरा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 31 मई से इसी स्थान पर मानसून रुका है.