होमताजा खबरJEE Advanced Result 2024 : IIT, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी,...

JEE Advanced Result 2024 : IIT, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी, इंदौर से निकले टॉपर 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Result 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी (Ved Lahoti) ने टॉप किया है. उम्मीदवार जो भी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड का कट-ऑफ अंक, टॉपर्स लिस्ट के साथ-साथ उनके द्वारा प्राप्त अंक भी जारी किए जाएंगे.

JEE Advanced result 2024

इसके अलावा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. JEE एडवांस्ड कट-ऑफ न्यूनतम अंक हैं, जो उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्राप्त करने होंगे. पिछले साल प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए कुल मिलाकर 23.89 प्रतिशत अंक लाना था.

आईआईटी के लिए काउंसलिंग

उम्मीदवार जो भी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पास होंगे, उन सभी को आईआईटी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. यह काउंसलिंग प्रक्रिया संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा आयोजित की जाती है. उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास नहीं कर पाए और जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं, वे एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्य नहीं हैं और वे अभी भी एनआईटी+ सिस्टम के तहत जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. जोसा काउंसलिंग की एनआईटी+ प्रणाली एनआईटी, आईआईएसटी शिबपुर, आईआईआईटी और अन्य केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today : बिहार में गर्मी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, 18 जिलों का पारा 40 के पार, जाने अपने जिले का हाल


 

वर्ष 2023 में आईआईटी हैदराबाद ज़ोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षा को टॉप किया था. इसी ज़ोन की नायकंती नागा भव्या श्री 360 में से 298 अंकों के साथ महिला टॉपर रह थीं.

JEE Advanced Result 2024 ऐसे करें चेक

  1. JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. JEE Advanced Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा.
  4. आवश्यक विवरण विवरण दर्ज करें.
  5. आपका जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  6. रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News