होमराजनीतिPM Modi Oath Ceremony : कब और कहां नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री...

PM Modi Oath Ceremony : कब और कहां नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए पूरी डिटेल

NDA दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ (PM Modi Oath Ceremony) लेंगे. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है.

प्रधानमंत्री मोदी कब लेंगे शपथ (When will PM Modi take oath)

नरेंद्र मोदी 9 जून यानि कि रविवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को शाम करीब 7:15 बजे होगा.


ये भी पढ़ें …..

  1. Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में किसे मिलेगा गृह, रक्षा और वित्त मंत्रालय
  2. PM Modi Cabinet Ministers List : पीएम के कैबिनेट टीम में ब्राह्मण, दलित और पिछड़े को जगह !… इन चेहरों को भी जगह मिलनी तय

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह (Where will the swearing-in ceremony take place)

नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से तैयारियां जारी है. भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले राष्ट्रपति भवन से एक वीडियो जारी किए हैं, जिसमें रविवार शाम को बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां दिखाई गईं.

शपथ ग्रहण में कितने गेस्ट (How many guests Invited for swearing-in ceremony)

इस समारोह में 8000 से ज़्यादा गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना बना रहे हैं. समारोह के बाद, गणमान्य लोग राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित औपचारिक भोज में शामिल होंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और अन्य पड़ोसी देशों के नेताओं ने मोदी के शपथ ग्रहण (PM Modi Oath Ceremony) समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News