सेना में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीरवायु (IAF Agniveer vayu Recruitment 2024) के पदों पर भर्ती के लिए 8 जुलाई 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने का लास्ट डेट 28 जुलाई 2024 है.
ये भी पढ़ें..
- Petrol Diesel Price Today : बिहार में सस्ता तो यूपी में महंगा, 10 जुलाई को बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- Rbi Warns Microfinance Banks : आरबीआई ने किया आगाह, यूपी-बिहार वालों को कम लोन बांटो
एयर फोर्स में अग्निवीर के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इसके लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम साइंस स्ट्रीम से 50 फीसदी मार्क्स के साथ बारहवीं पास होना चाहिए. साथ ही 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ संबंधित फील्ड में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है.
एयर फोर्स में अग्निवीर के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
इसके लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17.5 और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
एयर फोर्स में अग्निवीर (IAF Agniveer vayu Recruitment 2024) के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी नीचे है-
- जनरल- 550 रुपये
- ओबीसी- 550 रुपये
- ईडब्ल्यूएस- 550 रुपये
- एससी- 550
- एसटी- 550
एयर फोर्स में अग्निवीर के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है ?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करना होगा. एग्जाम का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. एग्जाम के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी.
अग्निवीर के लिए कैसे अप्लाई करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद IAF Agniveervayu Recruitment 2024 पर .
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.