होमताजा खबरNitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर...

Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर लगी मुहर, अब बिना टेंडर के पंचायतो में नहीं होंगे काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट (Nitish Cabinet News) की बैठक संपन्न हुई जिसमें कुल 27 प्रस्तावों पर सरकार ने अपनी सहमति दी है. सरकार ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024  को स्वीकृति दे दी है. इससे राज्य में फिल्म निर्माण के काम को गति मिलेगी. इसके तहत 4 करोड़ तक की फिल्मों में 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. बशर्ते 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होनी चाहिए. इस फैसले का मुख्य मकसद बिहार को फिल्म निर्माण के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के अलावा राज्य के अद्भुत सुंदर ऐतिहासिक और मनमोहक मनमोहक पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है.


ये भी पढ़ें..

बिहार में फिल्म और टीवी सीरियल निर्माण को बढ़ावा

कैबिनेट के (Nitish Cabinet News) फैसले का उद्देश्य राज्य की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध परंपराओं को फिल्म के माध्यम से प्रचारित करना और राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में उत्कृष्ट फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म निर्माण के लिए आधारभूत संरचना और रोजगार के अवसरों का विकास करना, फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देना इस क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करना और प्रोत्साहित करने के अलावा राज्य में फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया को आसान बनाना है.

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के अंतर्गत फिल्म उद्योग और इससे जुड़े व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देने और उसके प्रचार प्रसार के लिए दिए जाने वाले अनुदान की राशि, सरकार द्वारा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड पटना के अनुदान के रूप में दिया जाएगा. इस नीति के अंतर्गत फिल्म निर्माता को राज्य के राज्य में फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में किए जाने पर कई प्रकार की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी.

फिल्मों के लिए 2 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक की दी जाएगी अनुदान राशि

अनुदान के रूप में सरकार 2 करोड़ से चार करोड़ रुपए तक की राशि देगी जो पूरे देश में सबसे अधिक है. यह सहायता सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण जैसे फीचर फिल्म, वृत चित्र टीवी, धारावाहिक के लिए दी जाएगी. इस नीति के अंतर्गत बिहार राज्य में फिर निर्माण अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. इसके अंतर्गत फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन किया जाएगा जिसमें फिल्म उद्योग से जुड़े नाम बड़े नामो को शामिल किया जाएगा.

राज्य में फिल्म उद्योग एवं उससे जुड़े व्यवसाय में रोजगार को बढ़ावा देने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने राज्य की अमूल्य विरासत संस्कृति एवं दार्शनिक स्थलों के प्रदर्शन और प्रचार प्रसार को प्रोत्साहित करने और फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है.

मंत्री परिषद ने इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर स्वीकृति (Nitish Cabinet News) दी है. बिहार में वेब मीडिया नियमावली 2021 का संशोधन हुआ. अधिसूचित तारीख से यह लागू किया जाएगा. गर्दनीबाग में जज के लिए आवासीय हाउस बनाए जाएंगे. आवास निर्माण पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है. नालंदा के राजगीर में बन रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए कुल 81 पद का सृजन किया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में 301 पद का सृजन किया गया है.

बिना टेंडर के पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं होंगे

बिहार के शहरों में आधारभूत संरचना विकास के लिए नई योजना की शुरुआत हुई है. सीएम समग्र शहरी विकास योजना से शहरी क्षेत्र की सूरत सुधरेगी. बिहार में वेब मीडिया नियमावली 2021 का संशोधन हुआ. बिहार में  BH सीरीज की गाडियों का रजिस्ट्रेशन 14 साल के लिए होगा. एकमुश्त राशि के भुगतान पर 14 साल के लिए रजिस्ट्रेशन मिलेगा.

पंचायत के काम में टेंडर जरूरी कर दिया गया है. बिना टेंडर के पंचायत में काम नहीं होंगे. मुखिया, वार्ड सदस्य के अधिकार छीने गये हैं. बिहार सरकार ने पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल बनाया है जिसे नीतीश कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. वहीं, विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए 205 एकड़ जमीन की स्वीकृति दी गई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News