होमआधार/पैनAadhaar link with lpg connection : आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से...

Aadhaar link with lpg connection : आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से कैसे करें लिंक? फटाफट नोट करें पूरा प्रॉसेस

आधार आपके पहचान पत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह हर एक नागरिक की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए लागू किया गया है. सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ पाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को  गैस कनेक्शन (Aadhaar link with lpg connection) समेत अन्य सेवाओं और डॉक्यूमेंट्स से जोड़ना जरूरी होता है.

आप अपनी पहचान सुरक्षित रखने, किसी भी झूठे दावे जो गैस से संबंधित है उससे निपटने के लिए तथा कई अन्य कारणों से अपने एलपीजी कनेक्शन को अपने आधार कार्ड (Aadhaar link with lpg connection) से जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.


ये भी पढ़ें..

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

आपको एलपीजी कनेक्शन को अपने आधार कार्ड (Aadhaar link with lpg connection) से जोड़ने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इस लिंकिंग प्रोसेस को शुरु करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. आपके पास गैस उपभोक्ता संख्या या गैस पासबुक, मूल आधार कार्ड या आधार नंबर, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. आपके आधार को आपके गैस कनेक्शन से जोड़ने के लिए तीन ऑप्शन होते हैं. इसमें ऑनलाइन प्रोसेस, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम, ऑफलाइन ऑप्शन, वेरीफिकेशन प्रोसेस होता है. अब आपको एक-एक प्रोसेस के बारे में बताते हैं.

ऑनालइन प्रोसेस में इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

आधार को अपने गैस कनेक्शन (Aadhaar link with lpg connection) से ऑनलाइन लिंक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले अपने गैस प्रदाता (जैसे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, या हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर “आधार सीडिंग” या “लिंक आधार” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अपना आधार नंबर, गैस उपभोक्ता नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर सहित आवश्यक डीटेल भरें.

इसके बाद डीटेल्स वेरीफाई करें और फॉर्म जमा करें. इसके बाद रजिस्टर मोबाइल पर आपको ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा. लिंकिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए ओटीपी को भर दें. कंप्लीट वेरीफिकेशन के बाद आपका आधार आपके गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा.

नजदीकी गैस वितरक कार्यालय जाए

निकटतम गैस वितरक कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं और अपना मूल आधार कार्ड (Aadhaar link with lpg connection) और एक फोटोकॉपी ले जाएं. अब कार्यालय में उपलब्ध आधार लिंकिंग फॉर्म भरें और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ भरे हुए फॉर्म को जमा करें. वेरीफिकेशन के बाद आपका आधार और गैस कनेक्शन लिंक हो जाएगा.

एसएमएस से आधार को लिंक करें

आधार एलपीजी को लिंक करने का दूसरा तरीका एसएमएस के ज़रिए है. बस अपने एलपीजी वितरक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजें.

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम की मदद से करें आधार को लिंक

कई गैस प्रदाता आधार को लिंक करने के लिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) सुविधा प्रदान करते हैं. अपने गैस प्रदाता द्वारा प्रदान किया गए निर्दिष्ट टोल-फ़्री नंबर डायल करें और आवश्यक डीटेल, जैसे आधार संख्या और गैस कंज्यूमर नंबर प्रदान करें फिर डीटेल सत्यापित करें और IVRS द्वारा बताई गई प्रासेस को पूरा करें. ऐसे आपका आधार और गैस कनेक्शन लिंक हो जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News