होमताजा खबरJDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने...

JDU के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निधन पर जताया शोक

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके बेटे ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

JDU के राजीव रंजन सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब थे. नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले MP में बिजली बोर्ड के अध्यक्ष थे.


ये भी पढ़ें..

  1. Bihar Politics : सम्राट चौधरी का कटा पत्ता, दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष
  2. Bihar News : खतरे में RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता, नेतागीरी पर नीतीश की नकल पड़ेगी भारी
  3. Lalu Yadav : लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती

राजीव रंजन के निधन से जनता दल यूनाइटेड को बड़ी क्षति पहुंची है. उनकी गिनती सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में होती थी. नीतीश कुमार ने हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता दोनों की जिम्मेदारी दी थी. पिछले महीने दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन का विस्तार किया गया. उस समय राजीव रंजन को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी भूमिका दी गई थी.

सीएम नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News