होमताजा खबरRule Change from 1st August : 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये...

Rule Change from 1st August : 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

हर महीने की पहली तारीख को कुछ ऐसे बदलाव (Rule Change from 1st August) होते है, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ता है. हम यहां उन बदलावों के बारे में बात कर रहें हैं, जो अगस्त की पहली तारीख से होंगे. अगस्त की (Rule Change from 1st August) पहली तारीख से LPG, HDFC क्रेडिड कार्ड चार्जेस सहित बैंक की छुट्टियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए है.

हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव होता है. जुलाई में सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया था. आज यानी 1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है. वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी.


ये भी पढ़ें..

ATF की कीमत 2,058.29 रुपए तक बढ़ी, हवाई सफर महंगा हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को बढाया है. इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है. वहीं चेन्नई में ATF 2,058.29 रुपए महंगा होकर 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.

ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्म, अब 5,000 रुपए तक की लेट फीस

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई. रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा. अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी. अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे.

गूगल मैप ने 70% तक कटौती

गूगल मैप ने अपने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत 1 अगस्त से गूगल मैप अपनी सेवाओं के चार्जेस को 70 प्रतिशत तक कम करेगा. इसके अलावा गूगल मैप अब अपनी सेवाओँ के लिए डॉलर के बदले भारतीय रुपये में पैसे लेगा. हालांकि यह चार्जेस आम यूजर्स के लिए नहीं है क्योंकि आम यूजर्स से गूगल मैप कोई भी चार्ज नहीं लेता है.

अगस्त में बैंक वालों की बम्पर छुट्टियां

अगस्त का महीना (Rule Change from 1st August) बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस महीने इन्हें कई छुट्टियां मिलने वाली है. इस महीने कई बड़े उत्सव आ रहे है जैसे रक्षा बंधन, जन्माष्टमी. RBI से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में कुल मिलाकर 13 छुट्टियां होने वाली है.

HDFC बैंक के नीयमों में बदलाव

अगर आप CRED, cheq, freecharge, पेटीएम, फोनपे, के माध्यम से अपना किराया देते है, तो आपको 1 अगस्त से इसमें 1 प्रतिशत तक का चार्ज देना होगा. प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपए तय की गई है. इसके अलावा 15,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News