होममौसमBihar Weather Update : बिहार के इन 16 जिलों में आज होगी...

Bihar Weather Update : बिहार के इन 16 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जाने आज के मौसम का ताजा सामाचार

बिहार में बीते 13 जुलाई के बाद से ही भारी बारिश (Bihar Weather Update) नहीं हो रही थी. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे हैं. लेकिन, बुधवार की शाम में थोड़ी राहत की खबर आई और बक्सर, नालंदा, सासाराम, रोहतास, जहानाबाद और सारण जैसे कुछ जिलों में बारिश हुई. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 13 लोगों की मौत हो गई. इस बीच राजधानी पटना समेत समस्तीपुर और आस पास के कई जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है.

वही मौसम विभाग (Bihar Weather Update) के अनुसार अगले 3 घंटों में भोजपुर, बक्सर, रोहतास में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ मेघगर्जन और मध्यम वर्षा होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें..

इन 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार में आज पटना, अरवल, बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय, औरंगाबाद, शेखपुरा, रोहतास, नवादा, भोजपुर, गया, बक्सर, जहानाबाद और कैमूर में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि मानसून सीजन में जुलाई तक नॉर्मल बारिश 503.8 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 31 जुलाई भी जाने के बाद 319.7 मिली मीटर ही बारिश हो पाई है यानी अब तक 37% कम बारिश हुई है. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगस्त में मानसून के मजबूत होने के आसार हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून एक्टिव होने के साथ साथ कई जगहों पर तेज बारिश होगी.

वज्रपात से 13 लोगों की जान गई

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों का तापमान देखें तो गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 37 डिग्री, गया में 36.5 डिग्री, पटना में 36.2 डिग्री, भागलपुर में 36.2 डिग्री, पूर्वी चंपारण में 36 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 35 डिग्री और रोहतास में 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा. हालांकि, कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं, वज्रपात का कहर भी देखा गया और 13 लोगों की जान चली गई. बुधवार शाम को जहानाबाद जिले में बिजली गिरने से चार और छपरा जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. नालंदा और रोहतास में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई तो गया और औरंगाबाद में बिजली गिरने से 1- 1 की मौत हो गई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News