होमराजनीतिBihar Assembly By-election : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की...

Bihar Assembly By-election : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की बज गई बिगुल, 13 नवंबर को होगी वोटिंग

बिहार की चार विधानसभा (Bihar Assembly By-election) सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान किया है. बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा (Bihar Assembly By-election) सीट खाली हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में इन चारों सीट के विधायक लोकसभा पहुंचे हैं.

रामगढ़ में RJD के सुधाकर सिंह, तरारी में CPI माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में RJD के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतनराम मांझी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह चारों सीट खाली हुई हैं.


ये भी पढ़ें..

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव का ऐलान

इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 48 विधानसभा और 2 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को और झारखंड में 2 फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज में 13 नवंबर को और दूसरे फेज में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे.

48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी 2 फेज में होगा. 47 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग 13 नवंबर को की जाएगी. एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

EC ने EVM पर फैक्ट के साथ जवाब दिया, प्रोसेस बताई

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, ‘लोग पूछते हैं कि किसी देश में पेजर से ब्लॉस्ट कर देते हैं, तो EVM क्यों नहीं हैक हो सकती. पेजर कनेक्टेड होता है भाई, ईवीएम नहीं. 6 महीने पहले EVM की चेकिंग शुरू होती है. पोलिंग पर ले जाना, वोटिंग के बाद वापस लाना. हर एक स्टेज पर पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट या कैंडिडेट मौजूद होते हैं. जिस दिन कमीशनिंग होती है, उस दिन बैट्री डाली जाती है.’

‘वोटिंग से 5-6 दिन पहले कमिशनिंग होती है. इस दिन सिंबल डाले जाते हैं और बैट्री डाली जाती है. बैट्री पर भी एजेंट के दस्तखत डाले जाते हैं. स्ट्रॉग रूम में जाती है, यहां भी 3 लेवल की चेकिंग होती है. जिस दिन पोलिंग के लिए निकलेंगी, तब भी यही प्रोसेस होगी. वीडियोग्राफी होगी. नंबर भी शेयर होंगे, ये मशीन यहां बूथ पर जाएगी.  फिर चेकिंग होगी, वोट डालकर देखे जाएंगे. पूरे दिन वोटिंग हुई. फिर मशीन लॉक फिर दस्तखत और हिसाब-किताब होता है. 20 शिकायतें आई हैं. हम हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे. जल्दी देंगे. अगला भी कुछ आएगा, रुकेगा नहीं.’

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News