बिहार के चार विधानसभा (Bihar by-Election) सीटों के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार, इमामगंज से राजेश मांझी और तरारी से राजू यादव.
वही इस बार बिहार उपचुनाव में राजद रामगढ़ विधानसभा से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अजीत सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. जगदानंद के एक बेटे सुधाकर सिंह इस सीट से विधायक थे. सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. रामगढ़ राजद की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है. अजीत के राजद उम्मीदवार बनने की जानकारी जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है.
13 नवंबर को इन चार सीटों पर मतदान
बिहार के चार विधानसभा सीटें (Bihar by-Election) तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर पर 13 नवंबर को उपचुनाव मतदान होना है. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. 25 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तिथि है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में उपचुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है.
इमामगंज से राजद प्रत्याशी रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी चुनावी मैदान में उतरेंगे तो वहीं तरारी से सीपीआई एमएल राजू यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे. राजद ने आज प्रेस कॉफ्रेंस कर इन नामों की घोषणा की है. बता दें कि 13 नवंबर को इन चार सीटों पर मतदान होना है. वहीं 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Bhumi Sarvey : बिहार जमीन सर्वे में खतियान समेत 36 तरह के दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन, अब मुफ़्त में देंखे अपना..
- Bihar By Election : बिहार की चार सीटो पर उपचुनाव, रामगढ़ और तरारी सीट से बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची
- Jharkhand Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट जारी
सुधाकर सिंह ने एक्स पर दी जानकारी
सुधाकर सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Bihar by-Election) के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) का नामांकन होने जा रहा है. नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है. आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावें.’
एनडीए के लिए रामगढ़ सीट होगी चुनौती
सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ की सीट खाली हुई थी. बक्सर संसदीय सीट के अंदर आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर 1985 से इस सीट पर राजद का दबदबा रहा है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह विजयी हुए थे. इस उप चुनाव में भी सुधाकर सिंह की लोकप्रियता से निपटना एनडीए के प्रत्याशी के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर जीत के लिए एनडीए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा.